7 अक्टूबर 2021 से नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है | इस बार नवरात्रि विषम डोली में आएगी और हाथी पर विदा होगी | नवरात्रि का प्रारंभ चित्रा नक्षत्र व वेध्रती योग में हो रहा है | जिसे विशेष रूप से अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योकि इस बाद नवरात्रि भी घट रही है | इस बार तृतीया व चतुर्थी एक ही दिन की है | डोली पर सवार होने से व नवरात्रि के घटने से मनुष्यो व पशुओ में बीमारी होने का संकेत कहा जा सकता है तथा हाथी पर विदा होने से इस बार बारिश अधिक तथा कही-कही बाड़ की संभवा दिखाई देती है | पुराणो में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है | 9 दिनो चलने वाली इस पर्व में हर दिन अलग-अलग देवी को समर्पित है | 15 अक्टूबर को दशहरा (शामी पूजन) शूकवार को मनाया जाएगा |
घट स्थापना का मुहूर्त -
घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त में कराना विशेष शुभ रहेगा | जो की 11.54 से 12.24 तक रहेगा |
आप और भविष्य की और से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए |
कु अनुपमा शर्मा
पंडित सोम प्रकाश शर्मा
9810780025
No comments:
Post a Comment