मेष राशि वाले
तेज बुद्धिवाले तुरंत निर्णय लेने वाले, धार्मिक
यात्रा करने वाले, भूमि-वाहन आदि का योग,
स्वास्थय ठीक रहेगा तथा व्यापार में बढ़ोतरी का प्रबल योग है |
वृष राशि वालों
का स्वास्थय ठीक रहेगा, लंबी
यात्रा के प्रसंग, उच्च शिक्षा के योग,
शत्रुओ की हानि, संतान को लेकर फिजूल की चिंता,
व्यापार
में सफलता के योग, भाग्य का समर्थन परंतु आलस्य से
बचे |
मिथुन राशि वालों
का सम्मान बदेगा, निर्णय लेने में टाल-मटोल करने
वाले, धन प्राप्ति का योग,
जीवन साथी से संतुष्ट, व्यापार में रुक-रुक कर
लाभ मिलेगा |
कर्क राशि तीर्थ
यात्रा कर सकते है, भाग्य का सहयोग मिलेगा,
जीवन साथी से सुख प्राप्त होगा, उच्च
शिक्षा का योग, स्त्री वर्ग से लाभ,
संतान की और से संतुष्ट तथा आलस्य से बचे |
सिंह राशि वालों
को माता का सुख, भूमि-वाहन का योग,
परिवार द्वारा लाभ, पत्नी द्वारा लाभ,
संतान पर ध्यान दे, व्यापार में रुक-रुक कर
कार्य बन सकते है तथा अत्यधिक खर्चे से बचे |
कन्या राशि वाले
निर्णय लेने में जल्दबाजी न करे, धार्य
से काम ले, नीचवर्ग के लोगो से सम्मान
प्राप्त होगा, अत्याधिक मेहनत करने वाले,
लंबी यात्रा के प्रसंग, व्यापार ठीक
रहेगा परंतु लाभ की चिंता |
तुला राशि वालों
का स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परिवार
से सहयोग, धन प्राप्ति का योग,
व्यापार
में सफलता का योग, जीवन साथी द्वारा लाभ,
राज्यसंबंधित कार्य में बाधा तथा प्रेम प्रसंग के संबंध हो सकते है |
वृश्चिक राशि वाले
क्रोध से बचे, स्वास्थय ठीक रहेगा,
उच्च शिक्षा के योग, धर्म में रुचि रखने वाले,
संतान की और से खुशखबरी,
अत्याधिक मेहनती, जीवन साथी की और से संतुष्ट,
व्यापार
ठीक रहेगा परंतु अत्याधिक मेहनत के बाद भी लाभ की चिंता |
धनु राशि वालों
का स्वास्थय का ध्यान रखे, धन व
परिवार की और से संतुष्ट, उच्च
शिक्षा के योग, संतान की और से संतुष्ट,
सुख में बाधा, तीर्थ योग का योग,
जीवन साथी का योग तथा व्यापार में अत्याधिक खर्चा हो सकता है |
मकर राशि वाले
अत्याधिक मेहनती, परिवार द्वारा लाभ,
धन
प्राप्ति में बाधा, जीवन साथी द्वारा सम्मान मिलेगा,
माता के सुख में कमी, स्त्री वर्ग से सहयोग,
भाग्य में उतार-चड़ाव तथा जीवन साथी से लगाव |
कुम्भ राशि वाले
अत्याधिक मेहनती, धन प्राप्ति में रुकावट,
व्यापार
में लाभ की चिंता, कर्म भाव प्रबल रहेगा,
राज्य से संबंधित कार्य बनेगे,
मानसम्मान प्राप्त होगा, यात्रा
के प्रसंग, छोटे भाई से सहयोग,
वाहन
प्राप्ति का योग तथा स्वास्थय का ध्यान रखे |
मीन राशि वाले
निर्णय लेने में जल्दबाजी न करे, राज्य
संबंधित कार्यो में बाधा, विदेश
यात्रा के प्रसंग, उच्च आचार-विचार,
आख में परेशानी, शिक्षा में रुचि,
संतान की और से खुशखबरी तथा जीवन साथी के साथ अनबन |