Tuesday 29 December 2015

वर्ष 2016 में राहू -गुरु का प्रभाव :

वर्ष के प्रारम्भ में राहू कन्या राशि से स्थान परिवर्तन करते हुये वक्री भाव से सिंह राशि में प्रवेश करेगा इससे भयभीत होने की आवशकता नहीं है क्यूकी राहू भयभीत करने वाला ग्रह है अत: जातक अपने दिमाग को कितना स्थिर रख सकता है यह उस पर निर्भर करता है | सिंह राशि सूर्य की राशि है और सूर्य ज्योतिष में आत्मा का कारक गृह है |

गुरु पहले से ही सिंह राशि में विराजमान है तथा गुरु सिंह राशि की मित्र राशि भी है | राहू मनुष्य में इच्छाओ को अधिक बड़ावा देता है तथा राहू उकसाने वाला ग्रह है अत: ऐसी परिस्थिति में सावधान रहना है तथा भला-बुरा सोच-समझकर कार्य करने की ज़रूरत है |
                 बारहे राशियो पर राहू तथा गुरु का प्रभाव_

मेष राशि से पंचम भाव पर राहू होगा पंचम भाव बुद्धि, शिक्षा तथा संतान का घर है तथा इसी भाव से लाभ, हानि भी देखा जाता है | यदि ऐसे में कोई बाधा आए तो उससे डरे नहीं बल्कि अपने कम पर डटे रहे | बच्चो के साथ वाद-विवाद में न पड़े तथा प्रेम जाल में न फसे |
 
वृषभ राशि वाले परिवार में शांति बनाए रखने की कोशिश करे | भूमि-ज़मीन जायजाद से जुड़े कार्यो में परेशानी के योग है अत: कार्य क्षेत्र जेसा हो वेसा ही रहने दे इसमे किसी भी प्रकार के बदलाव का सोच-समजकर ही निर्णय ले |

मिथुन राशि वालों को उत्तम फल प्राप्ति के फल है तथा मित्रो तथा सगे-सम्बन्धियो से सहयोग प्राप्त होगा जिससे नये अवसर प्राप्त होंगे अत: तीर्थ यात्रा के अवसर भी प्राप्त होंगे |

कर्क राशि वालों का लाभ की दृष्टि से यह समय उत्तम रहेगा | जातक को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना होगा | वाहन सोच-समझकर कर चलाए |

सिंह राशि वालों को अप्रत्यश धन लाभ का योग, अचानक कोई अच्छा प्रस्ताव अथवा नोकरी में सफलता के योग है और यदि कुंडली में राहू खराब है तो उससे मन में डर बना रहेगा |

कन्या राशि वालों का बारहवे भाव में राहू बड़ी यात्रा का योग बना रहा है, यदि राहू की महादशा या अंतेर्दशा चल रही है तो ऐसी परिस्थिति में गंभीरता पूर्वक सोचकर ही निर्णय ले | जातक को विदेश में स्थिरता की संभावना होने के योग है |

तुला राशि वालों की यदि राहू की स्थिति अच्छी हो तो गोचर आपको बड़ी मात्रा  में धन तथा व्यापार को लाभ देने का संकेत दे रहा है और यदि अच्छा नहीं है तो निज़ी संबंधो में उथल-पुथल करने तथा प्रेम संबंधो में दरार डालने का भय तथा गर्भवती महिलयों को अपने प्रति सावधानी बरतनी चाहिए |

वृश्चिक राशि वाले जातक के लिए यह वर्ष मानसम्मान मिलने का योग लेकर आ रहा है तथा कार्य क्षेत्र में सफलता मिलने की पूरी संभावना है अत: ऐसे में अपना पूरा ध्यान अपने काम पर रखे | चतुर्थ भाव में केतू के विराजमन होने से परिवार में उथल-पुथल की संभावना है |

धनु राशि वालों को सलाह है विदेश यात्रा अथवा स्थान परिवर्तन करने की सोच रहे हो तो उसे छोड़ दे | पिता के साथ विवाद न होने दे अपितु उनके विचारो को समझने की कोशिश करे तथा अपने कर्म पर विश्वास करे

मकर राशि वाले यात्रा में सावधानी, स्वास्थय के प्रति लापरवाही न बरते ज़्यादा मसालेदार भोजन से परहेज रखे तथा बुज़ुगों की ज़मीन जायजाद संबंधित उलझन का समय है |

कुम्भ राशि वाले अपने रोजगार के प्रति गंभीर रहे | वाद-विवाद में खुले विचारो से बात करे तथा व्यापार में साझेदारी में बड़ी सोच समझकर चलने की कोशिश करे |

मीन राशि के जातक स्वास्थय के प्रति लापरवाही न बरते | समय-समय पर डॉक्टर ली सलाह लेते रहे | अचानक धन लाभ के योग है | फिजूल के बहस व वाद-विवाद से बचे |