Saturday 31 August 2019
Friday 2 August 2019
हरियाली तीज का मुहूर्त -
श्रावण महीने में इस बार हरियाली तीज 3 अगस्त 2019 की
है | सावन का महिना पार्वती व शिव के लिए खास है | ऐसा भी
ज्ञात है की इस माह में शिव और पार्वती जी केलाश पर्वत छोड़कर धरती पर घूमते है | यह सुहागन स्त्री के लिए विशेष त्योहार होता है | इस
दिन का इंतजार महिलाए बड़ी उत्सुकता के साथ करती है |
हरियाली तीज का विशेष मुहूर्त दोपहर 3.30 बजे से रात्री
10.00 बजे तक रहेगा | इस दिन विवाहित महिला के लिए सिंगारा
आता है | इसमे मीठे के साथ-साथ पूरा श्रंगार का समान होता है
| वही ससुराल में सासु माँ अपनी बहू को श्रंगार के सारा समान
भेट करती है | ज़ो बहुत ही शुभ माना जाता है |
Thursday 1 August 2019
अगस्त मास का राशिफल - 2019
मेष राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा परंतु
जीवन साथी के स्वास्थय का ध्यान रखे, शत्रुओ की हानि, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, माता का सुख, मन खुश रहेगा, प्रेम विवाह के प्रसंग, भाग्य में उतार-चड़ाव, नये कार्य बनेगे परंतु लाभ की
चिंता बनी रहेगी |
वृषभ राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, प्रिय वक्ता, भाषण देने में चतुर, संतान की और से संतुष्ट, उच्च शिक्षा के योग, लंबी यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी कुछ जिददी स्वभाव
के हो सकते है, लाभ के योग, भाग्य का
समर्थन मिलेगा तथा व्यापार वर्ग के लिया शुभ रहेगा |
मिथुन राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, परिवार आदि का सुख, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, लंबी यात्रा के प्रसंग, नोकरी वर्ग के लिए शुभ
रहेगा, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे,
कर्म भाव प्रबल रहेगा, विवाह में विलम्भ तथा भाग्य में
उतार-चड़ाव बना रहेगा |
कर्क राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, अचानक धन की प्राप्ति के योग, निम्न वर्ग के लोगो
से सम्मान, हवाई यात्रा के प्रसंग,
संतान जिददी हो सकती है, संतान की रुचि टेकनिकल कार्यो में
हो सकती है, तीर्थ यात्रा के योग,
शत्रु वर्ग परेशान कर सकते है, भाग्य द्वारा कार्य बनेगे, धर्म-कर्म के कार्य में रुचि ले सकते है तथा जीवन साथी का सुख प्राप्त
होगा |
सिंह राशि वाले निर्णय लेने में आलस न करे, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, लाभ के योग बन रहे है, परिवार का सुख, खान-पान के शोकीन, आभूषण आदि खरीद सकते है, मानसम्मान पर ध्यान दे, भूमि, भवन-निर्माण आदि के योग, कुशल वक्ता, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा तथा जीवन
साथी के साथ फिजूल की बहस से बचे |
कन्या राशि वाले निर्णय लेने में समर्थ, तीव्र बुद्धि वाले, अत्यंत मेहनती होंगे, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, अचानक धन का व्य्य
हो सकता है, विवाह में विलम्भ हो सकता है, शत्रुओ से सावधान रहे, लाभ की चिंता बनी रहेगी तथा
धीरे-धीरे इच्छा पूरी होंगी |
तुला राशि वालों के धीरे-धीरे लाभ के योग बनेगे, सोच-विचार करके बोले, हवाई यात्रा के प्रसंग, शत्रुओ व रोग की हानि, माता का सुख, मन संतुष्ट रहेगा, राज्य से संबंधीत कार्य बनेगे
तथा अचानक लाभ हो सकता है |
वृश्चिक राशि वाले अपने स्वभाव पर ध्यान दे, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, निम्न वर्ग के लोगो से
सम्मान, प्रबल शिक्षा के योग, धन की
स्थिति अच्छी रहेगी, परिवार का सहयोग,
अच्छी व नेक संतान प्राप्त होगी, खर्चे बड़े रहेगे तथा लाभ के
योग |
धनु राशि वालों को ऐशों-आराम का हर प्रकार का सुख
मिलेगे परंतु संतान सुख में कमी आ सकती है, अचानक लाभ के योग
बनेगे, कर्म भाव प्रबल रहेगा, राज्य से
संबंधित कार्य बनेगे तथा अचानक भाग्य का समर्थन मिलेगा |
मकर राशि वाले स्वयं अपने बाहुबल से धन उपार्जन
करने वाले, लाभ की स्थिति बनेगी परंतु सोच-विचार करके बोले, तीर्थ यात्रा के योग, जीवन साथी का सुख, संतान सुख में बाधा तथा गुप्तांग में दाद-खाद,खुजली
आदि हो सकती है |
कुंभ राशि वाले क्रोध पर काबू रखे, विवेक व धेर्य के काम ले, धन की स्थिति अच्छी रहेगी
परंतु लाभ की चिंता, भूमि, भवन-निर्माण
आदि का योग, जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा तथा सामाजिक कार्यो
में रुचि ले सकते है |
मीन राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, कर्म भाव प्रबल रहेगा, व्यापार वर्ग के लिए शुभ
रहेगा, भाग्य का समर्थन मिलेगा,
भूमि-वाहन आदि के होते हुए भी सुख में कमी, संतान की और से
संतुष्ट तथा धीरे-धीरे मन की इच्छाए पूरी होगी |
Subscribe to:
Posts (Atom)