मेष राशि वालों को अपने क्रोध पर काबू रखे अन्यथा
क्रोध के कारण कार्य बिगड़ सकता है | परिवार, व्यापार तथा जीवनसाथी के साथ मनमुटाव की स्थिति पेदा हो सकती है, धन प्राप्ति में बाधा, किसी को उधार देने से बचे, माता का सुख, संतान सुख में कमी, पेट से संबंधित रोग, धार्मिक यात्रा के प्रसंग, हवाई यात्रा कर सकते है, कार्य ठीक रहेगा तथा घर
में कोई शुभ कार्य हो सकता है |
वृषभ राशि वालों को शारीरिक पीड़ा, धन आएगा परंतु टिकेगा नहीं, यात्रा लगी रहेगी, सुख में कमी आ सकती है, चोट-दुर्घटना आदि से बचे, अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है, लाभ के योग
बनेगे, ससुराल पक्ष से सहयोग मिलने की संभावना, भाग्य का समर्थन मिलेगा तथा धीरे-धीरे कार्य बनेगे |
मिथुन राशि वालों के लिए धन की स्थिति अनुकूल रहेगी, मानसम्मान पर ठेस लग सकती है, प्रेम-प्रसंग के योग, धोखे से बचे, अचानक लाभ हो सकता है, लालच से बचे अन्यथा भारी हानी की संभावना, रुके
कार्ये बन सकते है, घर में कोई मांगलिक कार्ये हो सकता है
तथा भाग्य में उतार-चड़ाव बना रहेगे |
कर्क राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, शारीरिक कष्ट हो सकता है, खर्चे बने रहेगे, नेत्रो में कष्ट, लाभ के योग,
व्यापार में तरक्की व स्थान परिवर्तन हो सकता है, भूमि-वाहन
आदि के योग, संतान पक्ष से लाभ, भाग्य
का समर्थन मिलेगा, धार्मिक यात्रा के प्रसंग, दाद-खुजली इत्यादि हो सकती है तथा विवाह की बात चल सकती है |
सिंह राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, खर्चे में कमी नहीं आएगी, लंबी यात्रा के योग, यात्रा द्वारा लाभ, स्त्री पक्ष से लाभ, भूमि-वाहन-मकान आदि के योग, आकस्मिक लाभ के योग, ससुराल पक्ष से लाभ, विघ्न से बचेगे, मानसम्मान में व्रद्धि, जीवन साथी के साथ रिश्ते
में मधुरता तथा हर प्रकार से शुभ रहेगा |
कन्या राशि वाले फिजूल खर्चे से बचेगे, भाग्य का सहयोग मिलेगा, फिजूल के वाद-विवाद से बचे, यात्रा के योग, हवाई यात्रा या विदेश यात्रा के योग, विवाह के योग, मन विचलित रहेगा तथा स्वास्थय प्राय:
ठीक रहेगा |
तुला राशि वालो का भाग्य साथ देगा, स्वभाव उग्र रहेगा तथा किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचे, स्वास्थय ठीक रहेगा, नोकरी में मिलने की संभावना, संतान की और से कष्ट तथा लाभ को लेकर चिंता बनी रहेगी |
वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थय अनुकूल रहेगा, विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है, संतान
की और से संतुष्ट, तीर्थ यात्रा के योग, धन की स्थिति मजबूत रहेगी, निम्न वर्ग के सम्मान, भूमि-वाहन आदि का सुख तथा कार्य में कुछ उतार-चड़ाव आ सकता है |
धनु राशि वालों का शारीरिक सौन्दर्य बड़ सकता है, मानसम्मान पर ध्यान दे, परिवार का सुख मिलेगा, गर्भपात की संभावना, वायु-विकार व गैस से संबंधित
कष्ट हो सकता है तथा व्यापार में कष्ट झेलना पड़ सकता है |
मकर राशि वालों के लिए आर्थिक स्थिति में सुधार
आएगा, परिवार में अनबन की स्थिति बन सकती है, यात्रा बनी
रहेगी, फिजूल के अहम से बचे, जीवन साथी
का सहयोग मिल सकता है, लाभ की स्थिति बनेगी तथा चोट-दुर्घटना
आदि से बचे |
कुम्भ राशि वालों के लिए खर्चे में कमी आ आएगी, धन की स्थिति मजबूत रहेगी, लाभ की स्थिति बनेगी, पराकरम में व्रद्धि होगी, स्वभाव उग्र रहेगा, वाद-विवाद से बचे, कर्म भाव प्रबल रहेगा, यात्रा द्वारा लाभ, राज्य पक्ष से लाभ, प्रेम-प्रसंग के योग, शारीरिक कष्ट, वायु-विकार से संबंधित बीमारी तथा जीवन साथी से साथ अनबन रह सकती है |
मीन राशि वालों का व्यापार ठीक रहेगा, उच्च शिक्षा के योग, चोरी की संभावना, रुके कार्य बन सकते है, मानसम्मान में व्रद्धि, फिजूक के खर्चे से बचे, मित्रो से सहयोग तथा
स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा |