Friday 29 March 2019

चेत्र नवरात्रि -2019

 चेत्र नवरात्रि का प्रारम्भ 6 अप्रैल 2019 से हो रहा है | आप सभी को आप और भविष्य की और से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए |



Wednesday 13 March 2019

होलिका दहन का शुभ मूहर्त - 2019

14 मार्च 2019 से होलाष्टक आरंभ हो रहे है | इसमे कोई भी शुभ कार्य वर्जित है |






होलिका दहन का शुभ मूहर्त - 20 मार्च 2019 को रात्री को 9.00 बजे के बाद किसी भी समय  किया जा सकता है |
                              आप सभी को आप और भविष्य की और से होली की हार्दिक शुभ कामनाए |

Monday 4 March 2019

मार्च मास का राशिफल- 2019


मेष राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी, हवाई यात्रा के प्रसंग, मन प्रससन रहेगा, माता का सुख मिलेगा, धार्मिक कार्यो में हिस्सा लेने वाले, गुप्तांग से संबन्धित रोग तथा धीरे-धीरे कार्य बनेगे |

वृषभ राशि वालों का मामा पक्ष से लाभ, परिवार का सुख, धन की स्थिति ठीक रहेगी, संतान की और से संतुष्ट, यात्रा बनी रहेगी, प्रयास करने के बाद भी कार्य विफल हो जाते होंगे, सुख में बाधा, भाग्य में उतार-चड़ाव, कर्जे से बचे तथा धीरे-धीरे कार्ये बने |

मिथुन राशि वाले अत्यंत जिददी स्वभाव के होंगे, सुख के लिए प्रयास करेगे, लाभ की स्थिति बनेगी, परिवार का सुख मिलेगा, संतान के स्वास्थय पर ध्यान दे, खर्चे में कमी न आएगी, चोट-चपेट की संभावना, जीवन साथी से साथ फिजूल के वाद-विवाद से बचे, व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी, प्रेम विवाह में बाधा, मानसिक चिंता बनी रहेगी तथा भाग्य का भी समर्थन मिलेगा |

कर्क राशि वालों का व्यापार प्राय: ठीक रहेगा, धन की स्थिति मजबूत रहेगी, परिवार में श्रेष्ठ, शिक्षा में रुचि, धार्मिक यात्रा के प्रसंग, वाद-विवाद से बचे, वायु-विकार की संभावना, धर्म-कर्म में आस्था तथा अत्यंत महत्वकांशी होंगे |

सिंह राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, धन की स्थिति ठीक रहेगी परंतु लाभ होते हुआ भी चिंता बनी रहेगी, भाग्य का पूरा समर्थन मिलेगा, भूमि-वाहन आदि का सुख तथा विवाह की संभावना |
कन्या राशि वालों की व्यापार में अच्छी पकड़ होगी, व्यापार पक्ष के लिए प्राय: शुभ रहेगा, विवाह के बाद सफलता मिलेगी, पराक्रम में व्रद्धि, भवन निर्माण आदि की संभावना, संतान सुख में कमी तथा लाभ को लेकर चिंता बनी रहेगी |

तुला राशि वालों को शत्रुओ द्वारा लाभ, अत्यंत मेहनती होंगे, संतान के लिए प्रयास करते रहे, स्वास्थय पर ध्यान दे, कार्य में बाधा आएगी, हवाई यात्रा के प्रसंग, नोकरी छोड़कर अपना कार्य की सोच सकते है तथा रुक-रुक कर कार्य बन सकते है |

वृश्चिक  राशि वालों को मुख से संबंधी रोग, शिक्षा में रुचि लेंगे, आलस से बचे, यात्रा बनी रहेगी, सुख के लिए प्रयासशील रहे, विवाह में बाधा, परेशानी से बचाव होता रहेगा तथा व्यापारी वर्ग के लिए चिंता बनी रहेगी |

धनु राशि वालों को अच्छी व नेक संतान प्राप्त होगी, भूमि-वाहन आदि का सुख, मोसी पक्ष से लाभ, राज्य पक्ष से संबन्धित कार्ये बनेगे तथा व्यापार पक्ष के लिय अनुकूल रहेगा |

मकर राशि वालों का ऑपरेशन होने की संभावना, खर्चे में कमी न आएगी, लाभ के योग, मानसम्मान मिलेगा, मित्रो का सहयोग, धार्मिक यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी के साथ प्रेम बड़ेगा, इष्य की संभावना तथा हर प्रकार से प्राय: शुभ रहेगा |

कुम्भ राशि वाले सोच-समझकर खर्चे करने वाले, पराक्रम में व्रद्धि होगी, यात्रा द्वारा लाभ, धन प्राप्ति होगी प्रयास में कमी न छोड़े, वैवाहिक जीवन में उतार-चड़ाव, अन्य स्त्री के कारण वाद-विवाद, स्वास्थय पर विशेष ध्यान दे तथा व्यापार वर्ग के लिए प्राय: सामानय रहेगा |

मीन राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, कार्य को लेकर चिंतित, अत्यधिक कर्म प्रधान रहेगे, भाग्य का समर्थन मिलेगा परंतु किसी भी प्रकार की व्यसन चीज़ों का सेवन से बचे, जीवन साथी के सुख में बाधा, शिक्षा में रुचि, लाभ की चिंता तथा खर्चे में कमी न आएगी |