Tuesday 28 September 2021

नवरात्रि का प्रारम्भ - 2021


7 अक्टूबर 2021 से नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है | इस बार नवरात्रि विषम डोली में आएगी और हाथी पर विदा होगी | नवरात्रि का प्रारंभ चित्रा नक्षत्र व वेध्रती योग में हो रहा है | जिसे विशेष रूप से अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योकि इस बाद नवरात्रि भी घट रही है | इस बार तृतीया व चतुर्थी एक ही दिन की है | डोली पर सवार होने से व नवरात्रि के घटने से मनुष्यो व पशुओ में बीमारी होने का संकेत कहा जा  सकता है तथा हाथी पर विदा होने से इस बार बारिश अधिक तथा कही-कही बाड़ की संभवा दिखाई देती है | पुराणो में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व  बताया गया है | 9 दिनो चलने वाली इस पर्व में हर दिन अलग-अलग देवी को समर्पित है | 15 अक्टूबर को दशहरा (शामी पूजन) शूकवार को मनाया जाएगा |

                             घट स्थापना का मुहूर्त -

घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त में कराना विशेष शुभ रहेगा | जो की 11.54 से 12.24 तक रहेगा |

आप और भविष्य की और से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए |

कु अनुपमा शर्मा

पंडित सोम प्रकाश शर्मा

9810780025

 

Wednesday 15 September 2021

श्राद्ध का प्रारम्भ – 2021

20 सितम्बर 2021 से ( भाद्रपक्ष ) पूर्णिमा का प्रथम श्राद्ध है |  श्रद्धों में श्राद्ध करने का विधान है | यजमान जिस तिथि को जिसके नाम का श्राद्ध कर रहा है ,उसके नाम का सबसे पहले तर्पण करा जाता है | तर्पण में कच्चा दूध, जल,काले तिल,ज़ो डालकर उनका तर्पण करने के उपरांत संकल्प करने के बाद ही ब्राह्मण को भोजन कराने के उपरांत दक्षणा देने के बाद ही विदा करे ( ब्राह्मण को वस्त्र, चरण पादुका और छाता देकर विदा करना चाहिए ) बिना संकल्प के खिलाया हुआ भोगन से उसकी आत्मा को शांति नहीं मिलती  |

 एक श्राद्ध की व्रद्धि हो गई है.



Thursday 9 September 2021

गणेश चतुर्थी 2021

 

10 सितम्बर 2021 की गणेश चतुर्थी है | आप सभी को आप और भविष्य की और से गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए |


Friday 3 September 2021

सितम्बर मास का राशिफल – 2021

 

मेष राशि वालों के उच्च शिक्षा के योग, बाधाओ के बाद भूमि-वाहन की प्राप्ति, माता का सुख, मन प्रसन्न रहेगा, संतान की और से चिंतित, विदेश यात्रा के प्रसंग, भाग्य का समर्थन मिलेगा, पेट से संबंधित बीमारी इत्यादि हो सकती है, राज्य से संबंधित कार्य बनेंगे परंतु लाभ की चिंता !

वृष राशि वाले जिददी स्वभाव के होंगे, इनके गले व कानो में तकलीफ, अच्छे वक्ता, शिक्षा पर ध्यान दे, विवाह में बाधा आयगी, धीरे-धीरे कार्य बनेगे तथा लाभ की स्थिति बनेगी !

मिथुन राशि वालों को मान - सम्मान की चिंता, पराक्रम बढ़ेगा, शत्रुओ की हानि परंतु शत्रु परेशान करते रहेगे, चोट-दुर्घटना आदि के योग तथा विवाह में बाधा आयगी !

कर्क राशि वाले कुछ-कुछ जिददी स्वभाव के होंगे, भूमि-वाहन का योग, अचानक धन की प्राप्ति होगी, मान - सम्मान की चिंता, संतान की और से संतुष्ट, मुख संबंधित रोग तथा नोकरी वर्ग के लिय शुभ रहेगा !

सिंह राशि वालों को अचानक लाभ की चिंता बनेगी, मान - सम्मान की चिंता, राज्य संबंधित कार्य में बाधा, भवन निर्माण के योग, उच्च शिक्षा के योग तथा नौकरी वर्ग के लिया शुभ रहेगा !

कन्या राशि वालों को शारीरिक कष्ट, लंबी यात्रा के प्रसंग, संतान को लेकर संतुष्ट, स्त्री वर्ग से लाभ, कंधो व भुजाओ में दर्द, जीवन साथी का स्वास्थय प्रभावित हो सकता है तथा व्य्य की हानि होगी !

तुला राशि वालों को स्त्री वर्ग द्वारा लाभ, मान - सम्मान बढ़ेगा, लाभ की चिंता, खर्चे में व्रद्धि, शत्रुओ द्वारा परेशान, भवन निर्माण के योग तथा स्वास्थय परेशान कर सकता है !

वृश्चिक राशि वाले वाले अत्यधिक मेहनती, अत्यंत कर्मी, निम्न वर्ग के लोगो से लाभ, राज्य से संबंधित कार्य में बाधा, नौकरी वर्ग के लिए परेशानी उत्तपन हो सकती है तथा संतान सुख प्राप्त होगा ।

धनु राशि तीव्र बुद्धि वाले, निर्णय लेने में कुशल, संतान की और से खुशखबरी, मान - सम्मान पर ठेस लग सकती है, गुप्तांग में रोग खर्च में कमी नहीं आएगी तथा व्यापारी वर्ग के लिया शुभ रहेगा !

मकर राशि वाले आलश्य हीन, धीरे-धीरे लाभ की स्थिति बनेगी, मान - सम्मान बढ़ेगा, यात्रा के योग, व्यापारी वर्ग के लिया शुभ, आतों से संबंधित रोग तथा भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकता है !

कुम्भ राशि वालों के धीरे-धीरे कार्य बनेगे, व्यापार में धीरे-धीरे सफलता मिलेगी, मान - सम्मान व पराक्रम बढ़ेगा, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, गर्भपात की संभावना तथा जीवन साथी से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है !

मीन राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाजी न करे, नौकरी वर्ग के लिए धीरे-धीरे लाभ की स्थिति बनेगी, स्वास्थय प्रभावित हो सकता है, बाधाओ के बाद राज्य संबंधित कार्य बनेगे, संतान प्राप्ति में बाधा तथा वाद-विवाद से बचे !