Wednesday 15 September 2021

श्राद्ध का प्रारम्भ – 2021

20 सितम्बर 2021 से ( भाद्रपक्ष ) पूर्णिमा का प्रथम श्राद्ध है |  श्रद्धों में श्राद्ध करने का विधान है | यजमान जिस तिथि को जिसके नाम का श्राद्ध कर रहा है ,उसके नाम का सबसे पहले तर्पण करा जाता है | तर्पण में कच्चा दूध, जल,काले तिल,ज़ो डालकर उनका तर्पण करने के उपरांत संकल्प करने के बाद ही ब्राह्मण को भोजन कराने के उपरांत दक्षणा देने के बाद ही विदा करे ( ब्राह्मण को वस्त्र, चरण पादुका और छाता देकर विदा करना चाहिए ) बिना संकल्प के खिलाया हुआ भोगन से उसकी आत्मा को शांति नहीं मिलती  |

 एक श्राद्ध की व्रद्धि हो गई है.



No comments:

Post a Comment