Thursday 30 April 2015

मई माह का राशिफल: 2015



मेष राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, परिवार का सुख, संतान की और से संतुष्ट, शिक्षा में उतार-चड़ाव, बोली में मिठास, भाग्य का सहयोग, विदेश यात्रा का योग तथा बाधाओ के बाद कार्य बनेंगे |

वृष राशि वाले तीव्र बुद्धि वाले, परिवार से सम्मान, धन की और से संतुष्ट, शिक्षा का सुख, संतान की और से खुशखबरी,  लंबी यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी का सुख,  राज्य संबंधित कार्य बनेंगे परंतु स्वास्थय का ध्यान रखे |

मिथुन राशि वाले बुद्धि से कम ले, जल्दबाज़ी न करे, परिवार से लाभ, संतान की और से संतुष्ट, खेल-कूद-संगीत, विलास-प्रिय चीजों में रुचि, भाग्य में उतार-चड़ाव तथा व्यापार  में रुक-रुक के कार्य बनेंगे |

कर्क राशि वालों के पेट में दर्द, सूजन आदि हो सकता है, माता का सुख, धन आएगा परंतु रुकेगा नहीं, संतान की चिंता, शिक्षा में रुचि कम, जीवन साथी से लाभ तथा भाग्य का समर्थन मिलेगा |

सिंह राशि वालों की धन में व्रद्धि, परिवार से लाभ, भूमि-वाहन आदि को योग, जीवन साथी से अनबन की संभावना, संतान पर विशेष ध्यान दे तथा व्यापार की और से चिंतित हो सकते है |

कन्या राशि वाले निर्णय लेने में असमर्थ, विदेश यात्रा के प्रसंग, शत्रुओ की हानि, अत्यधिक मेहनती, जीवन साथी के सुख में बाधा तथा संतान की और से लाभ |

तुला राशि वालों के जीवन साथी के भाग्य से कार्य बनेंगे, संतान या शिक्षा प्राप्ति में बाधा, राज्य संबंधित कार्य में बाधा, शत्रुओ की हानि, माता का सुख, भाग्य में उतार-चड़ाव व्यापार ठीक रहेगा परंतु लाभ की चिंता |

वृश्चिक राशि वाले अत्याधिक परिश्रम करने वाले, नीच वर्ग के लोगो से सम्मान, उच्च शिक्षा के योग, संतान की और से खुशखबरी, स्वास्थय का ध्यान रखे, जीवन साथी द्वारा संतुष्ट, भाग्य के सहारे न रहे तथा लाभ की चिंता |

धनु राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, शिथिलता  से बचे, अत्याधिक खर्चे से बचे, पराक्रम को बनाये रखे, शिक्षा की और ध्यान रखे, जीवन साथी के साथ अनबन की संभावना, संतान से लाभ तथा व्यापार की चिंता |

मकर राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, शिक्षा व परिवार को लेकर फिजूल की चिंता, जीवन साथी से सम्मान, लाभ की चिंता तथा भाग्य द्वारा रुक-रुक कर कार्य बनेंगे |

कुंभ राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, नौकरी वर्ग के लिए लाभ, पराक्रम द्वारा लाभ, भूमि-वाहन आदि का सुख, जीवन साथी द्वारा लाभ तथा संतान का सुख |


मीन राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करे, संतान को लेकर संतुष्ट, फिजूल के खर्चे से बचे, जीवन साथी के सुख में कमी तथा व्यापार में लाभ की चिंता |