Monday 1 April 2019

घट स्थापना का मूहर्त - 2019


विक्रम संवत 2076 : शाका 2041 : सन 2019-2020 हिन्दू नव वर्ष चेत्र मास की हार्दिक शुभकामनाए ||||

कलश स्थापना मूहर्त का समय - 6 अप्रैल 2019 दिन शनिवार, प्रतिपदा तिथि को घट स्थापना दोपहर 12.9 से 12.39 तक अभिजीत मूहर्त में करना अति शुभ रहेगा ||||




अप्रैल मास का राशिफल - 2019


मेष राशि वालों के धीरे-धीरे कार्य बनेगे, ऑपरेशन की संभावना, भाग्य का समर्थन मिलेगा, प्रेम-विवाह में बाधा, उच्च शिक्षा के योग, धर्म में रुचि तथा जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे |

वृषभ राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, लाभ की स्थिति बनेगी परंतु धोके से बचे, गुप्तांग से संबंधित बीमारी, भाग्य में उतार-चड़ाव, कार्य को लेकर चिंता बनी रहेगी तथा क़र्ज़े मुक्त रहेगे |

मिथुन राशि वालों का व्यापार प्राय: ठीक रहेगा, धन की स्थिति अनुकूल रहेगी, धोके से बचे, माता का सुख मिलेगा, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, पिता का समर्थन मिलेगा, इष्य की संभावना, प्रेम-विवाह के प्रसंग, जीवन साथी के साथ अनबन से बचे, कार्य रुक-रुक कर बनेगे, जीवन साथी के साथ असंतुष्ट रहेगे तथा संतान से स्वास्थय पर ध्यान दे | 
   
कर्क राशि वालों को भाग्य का समर्थन मिलेगा, यात्राए बनी रहेगी, धन की स्थिति मजबूत रहेगी, शिक्षा के प्रबल योग, राज्य से संबंधित कार्ये बनेगे, लाभ को लेकर चिंता बनी रहेगी, भूमि-वाहन आदि का सुख मिलेगा, संतान प्राप्ति में बाधा, संपति के योग तथा जीवन साथी के साथ वाद-विवाद से बचे |

सिंह राशि वाले भाग्यशील रहेगे, धन आएगा परंतु रुकेगा नहीं, लाभ को लेकर चिंतित, तीर्थ स्थान की यात्राए, संतान सुख प्राप्त होगा, अहम से बचें, ससुराल पक्ष से लाभ, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, शत्रुहंता तथा विवाह के प्रबल योग |

कन्या राशि वालों का व्यापार प्राय: ठीक रहेगा, निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करे, भाग्य का धीरे=धीरे सहयोग मिलेगा, धन की स्थिति ठीक रहेगी, पराक्रम में व्रद्धि होगी, विवाह में विलंभ, संतान सुख में कमी, भागीदारी से लाभ परंतु सोच-समझकर भागीदार बनाए |

तुला राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, रक्तचाप से संबंधित बीमारी, अत्यंत मेहनती व पराक्रमी होंगे, सुख के लिए प्रयासशील रहेगे, मानसम्मान मिलेगा, व्यापार में उतार-चड़ाव तथा स्त्री वर्ग द्वारा लाभ |

वृश्चिक राशि वालों के नोकरी के प्रबल योग, फिजूल के वाद-विवाद से बचे, आलसी न बने, खर्चे में कमी न आएगी, ऑपरेशन द्वारा संतान, लाभ मिलेगा तथा सरकारी पक्ष से लाभ की संभावना |

धनु राशि वाले मेहनत में कमी नहीं करते होंगे, अत्यंत जिददी स्वभाव के होंगे, चोरी की संभावना, धन का नाश, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, शत्रुओ की हानि, व्यापार में बाधा आएगी तथा जेल जाने की संभावना |

मकर राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करे, खर्चे में कमी न आएगी, खर्चे बड़े रहेगे, नेत्रो मे कष्ट, आतों से संबंधित बीमारी, जीवन साथी के सुख में कमी, रोगो व शत्रुओ द्वारा परेशानी, संतान सुख में कमी तथा  भवन-भूमि आदि महंगे व उच्च दर्जे के होंगे |

कुम्भ राशि वाले अत्यंत मेहनती होंगे, सोच-विचारकर खर्चे करने वाले होंगे, बाधायों के बाद धन प्राप्ति होगी, मानसम्मान व पराक्रम में व्रद्धि होगी, तीर्थ यात्रा के योग, वाद-विवाद से बचे तथा जीवन साथी के भाग्य से सारे कार्ये बनेगे |

मीन राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, धन की स्थिति प्राय: मजबूत रहेगी परंतु व्यापार को लेकर चिंता बनी रहेगी, मानसम्मान पर ध्यान दे, सुख के लिए विवेक- हीन न हो, शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करे, नोकरी छोड़कर व्यापार करने की इच्छा रखते होंगे तथा लाभ को लेकर फिजूल की चिंता बनी रहेगी |