Monday 30 June 2014

Monthly Horoscope - July 2014


Aries: The health care of Aries will receive respect, chances of occurrence of land and vehicle, estrangement from life partner and business partner and may cost more.

Taurus: receipt of those funds, will also receive respects, and increase in power, nonsense about child care, stress about profit concern and difference from enemy.

Gemini who crave opulence, wealth and convinced about family, problem related to land and vehicles, difference with child’s and state operations may be interrupted.

Cancer: unable to make decisions, take decision from intellect, may travel is nonsense, losses in self - respect, excessive mighty, Land - vehicle may decrease anxiety and benefits.

Leo: There is nonsense about the money and family concerns, respect and power reduction, difference with brother, unstable mind and work hard can get even betrayed.

Virgo : They  have positive thoughts, higher - flying, family discord, worry about the money but can benefit by spouse and business partner, but to gain success in affairs of the state can be interrupted .

Libra: who may be mentally disturbed, upset stomach etc. So, take care of health, success can be found in the work of state and they may get success in state operation.

Scorpio: the people must avoid anger and also avoid money matter from anyone. Growth in child’s fate and health care must be taken.

Sagittarius:  the people are not to worry about nonsense of land and vehicle, there is attraction in  charm,  there is dobt in getting success while hard work in case of  affairs of the state and  happiness from spouse side can get help from Dewy in problems.

Capricorn:  people will feel mental fatigue, there is chances of journey of holy places, there may benefit from spouses and business partners. People may benefit after interruption in state operational work and get success.

Aquarius:  the people may face the money and family discord, dissatisfaction with children, take care of health, luck enhancement and avoid differences.


Pisces: Unstable mood, anger should be avoided .Unsatisfied with children, interested in education, and difference with spouses and should focus over health.

मासिक राशिफल – जुलाई 2014

मासिक राशिफल – जुलाई 2014

मेष राशि वाले स्वास्थय का ध्यान रखे, मानसम्मान प्राप्त होगा, भूमि-वाहन का योग, जीवन साथी व व्यापारिक साझीदार  से अनबन तथा खर्चा अधिक हो सकता है |
वृष राशि वालों को धन की प्राप्ति, मानसम्मान प्राप्त होगा, परकर्म में व्रद्धि, संतान को लेकर फिजूल की चिंता, शत्रुओ से मनमुटाव तथा लाभ की चिंता |
मिथुन राशि वाले ऐश्वर्य की लालसा , धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद का योग, संतान से वाद-विवाद तथा राज्य के कार्यो में रुकावट आ सकती है |
कर्क राशि वाले स्वयं निर्णय लेने में असमर्थ, बुद्धि से कम ले, फिजूल की यात्रा कर सकते है, मानसम्मान में कमी, अत्यधिक पराक्रमी, भूमि-वाहन की चिंता तथा लाभ में कमी आ सकती है |
सिंह राशि वाले धन व परिवार को लेकर फिजूल की चिंता, मानसम्मान व पराक्रम में कमी, भाई से अनबन, मन अस्थिर तथा अत्यधिक मेहनत के बाद भी धोका मिल सकता है |
कन्या राशि वाले विचारो की उची-उड़ान भरने वाले, परिवार में कलह, धन की चिंता परंतु जीवनसाथी व व्यापारिक साझीदार  द्वारा लाभ मिल सकता है, राज्य के कार्य में सफलता परंतु लाभ मिलने में रुकावट आ सकता है |
तुला राशि वाले मानसिक रूप से परेशान हो सकते है, पेट आदि को लेकर परेशान अत स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्य के कार्य में सफलता मिल सकती है तथा वाद-विवाद हो सकता है |
वृश्चिक राशि वाले क्रोध न करे, धन को लेकर किसी से वाद-विवाद न करे, संतान की भाग्य-व्रद्धि होगी तथा स्वास्थय का ध्यान रखे |
धनु राशि वाले भूमि-वाहन को लेकर फिजूल की चिंता न करे, ऐश्वर्य की और आकर्षण, अत्याधिक मेहनत के बाद भी राज्य के कार्य में सफलता मिलने में शंका है तथा जीवन साथी का सुख तथा परेशानिओ में दैव्य मदत मिल सकती है |
मकर राशि वालों को मानसिक थकान, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी व व्यापारिक साझीदार  से लाभ मिल सकता है, राज्य के कार्य में रुकावट के बाद लाभ तथा सफलता मिल सकती है |
कुंभ राशि वाले धन व परिवार को लेकर कलह, संतान को लेकर असंतुष्ट, स्वास्थय का ध्यान रखे, भाग्य की व्रद्धि तथा वाद-विवाद से बचे |
मीन राशि वालों का मन अस्थिर, क्रोध न करे, संतान को लेकर संतुष्ट, शिक्षा में रुचि, जीवन साथी से अनबन तथा स्वास्थय का विशेष ध्यान रखे |

Monday 23 June 2014

                 गुरु का कर्क राशि मे प्रवेश व प्रभाव :


                       
                                  19 जून 2014 को गुरु कर्क राशि मे पहुँच चुका है । जिन जातकों की जन्मकुंडली कर्क , तुला ,मकर या मेष लग्न की है, उनके लिए उच्च के गुरु अत्यंत शुभ फल दायक रहेंगे तथा वृश्चिक और मीन राशि के जातको के लिए विदेश यात्रा , व्यापार , विवाह व उच्च शिक्षा हेतु अत्यंत शुभ रहेंगे । सभी राशियों पर इसका प्रभाव इस प्रकार रहेगा .....
मेष : मेष राशि से 4 भाव गुरु भ्रमण करेंगे जो जातक को एक वर्ष मे भूमि , भवन , मटा का सुख देने वाला होगा । इस दौरान जातक को पूर्ण रूप से लाभ मिलेगा । पारिवारिक सुख व मन प्रसन्न रहेगा ।
वृषभ : वृषभ राशि से गुरु 3 स्थान मे होने के कारण जातक को अभिमानी , व्यापार मे तरक्की तथा भाग्य की उन्नति रहेगी ।
मिथुन : मिथुन राशि मे धन के स्थान मे गुरु के भ्रमण होने से धन व कुटुंब मे वृद्धि , समाज मे मन सम्मान व अचानक धन लाभ के योग बनेंगे ।
कर्क : कर्क राशि मे गुरु का भ्रमण निरोगी काया , विवाह या प्रेम विवाह के योग , संतान होने मे देरी , आर्थिक स्थिति मे उन्नति व आय के स्रोत खुलेंगे ।
सिंह : सिंह राशि मे 12 का गुरु हर प्रकार से बंधन कारक रहेगा । फिजूल खर्च , व्यर्थ की भाग दौड़ रहेगी । 12 से 4 स्थान पर दृष्टि से मकान  व भूमि लाभ देता है व छठे स्थान पर दृष्टि से मान – सम्मान मे कमी , अपमान कारक रहेगा । अतः यह वर्ष बहुत सावधानी पूर्वक व्यतीत करें ।
कन्या : कन्या राशि वालों को अचानक धन लाभ , बड़े भाई , स्त्री मित्रों द्वारा ग्यारहवें स्थान का गुरु भ्रमण लाभ के स्थान को भरता है । संतान व सम्मान को प्रभावित करता है । यह स्थिति जातक की उन्नति मे सहायक होगी । धन लाभ के लिए अति उत्तम स्थिति बनती है ।
तुला : तुला राशि से दशवे स्थान पर गुरु होने के कारण व्यापार मे परिवर्तन, स्थानांतरण के योग , राजकीय लाभ , प्रमोशन व परिश्रम द्वारा लाभ प्राप्ति के योग हैं ।
वृश्चिक : वृश्चिक राशि से नवां व पंचम होने के कारण आयके नए स्रोत खुलेंगे। स्थान के प्राप्ति के संकेत, अच्छा स्वास्थ्य व धार्मिक कार्यों के लिए शुभ है ।
धनु : धनु राशि वाले स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें । आठवें स्थान पर गुरु होने के कारण धन – संपत्ति व लाभ मे कमी के योग हैं।
मकर : मकर राशि से सप्तम होने के कारण विवाह के योग,  साझेदारी वाले व्यापार मे लाभ व हर प्रकार से उत्तम रहने के योग हैं ।
कुम्भ : कुम्भ राशि से छठवें स्थान पर होने के कारण परेशानियों का होना , कानूनी दाव – पेंचो से जूझना, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान, शत्रुयों से सावधान । समय सावधानी पूर्वक काटें ।

मीन : मीन राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष मिला – जुला फल देगा । 

Friday 6 June 2014

गंगा दशहरा


 ज्येष्ट मास शुक्ल पक्ष की दशमी ( 8 जून दिन रविवार ) को गंगा दशहरा का अपना ही अलग महत्व होता है |  इस पर्व में गंगा स्नान करने से अनेक फलो की प्राप्ति होती है |

Tuesday 3 June 2014

RASHIFAL – JUNE 2014

RASHIFAL – JUNE 2014

Aries may affect the health of those who, unable to make decisions, Maan-smman will get convinced about the state of children’s activities may be interrupted.

Taurus satisfied with the money and the family, the state of estrangement from children, Struo can succumb to the pilgrimage and have traveled abroad.

Gemini self decision-making, land - over vehicle debate, concerns about the child, family disagreements, concerns over money and women can benefit by.Mann-smman those crab loss, estrangement from children, spouse and business partner pique conditions, lack of success in the States activities, most can be expensive and risky task left lying deliberately to.

Leo convinced about the money and family, Wrddhi in Might, the Khasi - can chill, mindful of health and may reduce profits.

Virgo who must overcome anger, feeling satisfied with money and family, may be less interested in education, but success can become a functioning state in doubt.

Libra health of those who would be better able to decide, nonsense concern about trade partner and rhythm - mail will be fine and context of pilgrimage .

Scorpio Mann-smman and valor of those who remain, the disease can cause stomach etc., and work hard to take care of health and wealth may be lost after profit.

Sagittarius: They are convinced about money and family, interested in music, song, etc. Satisfied with business partner and, after the success of the state work extremely hard to gain but the satisfaction of funding will still have doubts, to refrain from anger and rage.

Those Capricorn health coalition will land - over vehicle debate, Struo loss of spouse to take care of health, success can be found in the works of the States, but with business partner and may pique .

Aquarius values ​​- respect and power will continue to be, interested in education, convinced about the child, can pilgrimage, but the cost may exceed the benefits of each type.


Pisces satisfied with wealth, land - convinced about the vehicle, according to his business and life partner's differences and benefits.

Monday 2 June 2014

जून मास का राशिफल - 2014

मेष राशि वालों का स्वास्थय प्रभावित  हो सकता है, निर्णय लेने में असमर्थ, मानसम्मान प्राप्त होगा, संतान की लेकर संतुष्ट तथा राज्य के कार्यो में रुकावट आ सकती है |

वृष राशि वाले धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, संतान से मनमुटाव की स्थिति, शत्रुओ को परास्त कर सकते है, तीर्थ यात्रा तथा विदेश यात्रा कर सकते है |

मिथुन राशि वाले स्वयं निर्णय लेने वाले, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद, संतान को लेकर चिंता, परिवर से मतभेद, धन को लेकर चिंता तथा स्त्री द्वारा लाभ मिल सकता है |

कर्क राशि वालों के मानसम्मान में कमी, संतान से मनमुटाव, जीवनसाथी व व्यापारिक साझीदार से मनमुटाव की स्थिति ,राज्यो के कार्यो में सफलता में कमी, अत्याधिक ख़र्चा हो सकता है, धोके से बचे तथा जोखिम भरे कार्य सोच-विचार कर करे |

सिंह राशि वाले धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, पराक्रम में व्रद्धि ,ख़ासी-जुकाम आदि हो सकता है, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा लाभ कम मिल सकता है |

कन्या राशि वालों को क्रोध पर काबू पाना चाहिए, धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, शिक्षा में रुचि कम हो सकती है, राज्य के कार्ये बन सकते है परंतु सफलता मिलने में शंका है |

तुला राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, निर्णय लेने में समर्थ, फिजूल की चिंता, जीवनसाथी व व्यापार को लेकर ताल-मेल ठीक रहेगा तथा तीर्थ यात्रा के प्रसंग |

वृश्चिक राशि वालों का मानसम्मान व पराक्रम बना रहेगा, पेट आदि में रोग हो सकता है, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा अत्यधिक मेहनत के बाद लाभ तथा धन हानि हो सकती है |

धनु राशि वाले धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, संगीत, गीत आदि में रुचि, जीवनसाथी व व्यापार को लेकर संतुष्ट, राज्य के कार्य में अत्याधिक मेहनत के बाद सफलता परंतु लाभ मिलने में शंका है फिर भी धन की संतुष्टि रहेगी, क्रोध से बचे तथा क्रोध न करे |

मकर राशि वालों का स्वास्थय मिला-जुला रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद, शत्रुओ की हानि, जीवनसाथी के स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्यो के कार्यो में सफलता मिल सकती है , परंतु जीवनसाथी व व्यापार को लेकर मनमुटाव हो सकता है |

कुम्भ राशि वालों के मान-सम्मान व पराक्रम बना रहेगा, शिक्षा में रुचि, संतान को लेकर संतुष्ट, तीर्थ यात्रा कर सकते है, हर प्रकार से लाभ परंतु खर्चा अधिक हो सकता है |


मीन राशि धन को लेकर संतुष्ट, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, व्यापार व जीवनसाथी से मतभेद तथा लाभ मिलने में शंका है |