मेष राशि वालों का स्वास्थय प्रभावित हो सकता है, निर्णय लेने में असमर्थ, मानसम्मान प्राप्त होगा, संतान की लेकर संतुष्ट तथा राज्य के कार्यो में रुकावट आ सकती है |
वृष राशि वाले धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, संतान से मनमुटाव की स्थिति, शत्रुओ को परास्त कर सकते है, तीर्थ यात्रा तथा
विदेश यात्रा कर सकते है |
मिथुन राशि वाले स्वयं निर्णय लेने वाले, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद, संतान को लेकर चिंता, परिवर से मतभेद, धन को लेकर चिंता तथा स्त्री द्वारा लाभ मिल सकता है |
कर्क राशि वालों के मानसम्मान में कमी, संतान से मनमुटाव, जीवनसाथी
व व्यापारिक साझीदार से मनमुटाव की स्थिति ,राज्यो के कार्यो
में सफलता में कमी, अत्याधिक ख़र्चा हो सकता है, धोके से बचे तथा जोखिम भरे कार्य सोच-विचार कर करे |
सिंह राशि वाले धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, पराक्रम में व्रद्धि ,ख़ासी-जुकाम आदि हो सकता है, स्वास्थय का ध्यान रखे
तथा लाभ कम मिल सकता है |
कन्या राशि वालों को क्रोध पर काबू पाना चाहिए, धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, शिक्षा में रुचि कम हो सकती है, राज्य के कार्ये बन
सकते है परंतु सफलता मिलने में शंका है |
तुला राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, निर्णय लेने में समर्थ, फिजूल की चिंता, जीवनसाथी व व्यापार को लेकर
ताल-मेल ठीक रहेगा तथा तीर्थ यात्रा के प्रसंग |
वृश्चिक राशि वालों का मानसम्मान व पराक्रम बना रहेगा, पेट आदि में रोग हो सकता है, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा अत्यधिक मेहनत के बाद लाभ तथा धन हानि हो सकती
है |
धनु राशि वाले धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, संगीत, गीत आदि में
रुचि, जीवनसाथी व व्यापार को लेकर संतुष्ट, राज्य के कार्य में अत्याधिक मेहनत के बाद सफलता परंतु लाभ मिलने में
शंका है फिर भी धन की संतुष्टि रहेगी, क्रोध से बचे तथा
क्रोध न करे |
मकर राशि वालों का स्वास्थय मिला-जुला रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद, शत्रुओ की हानि, जीवनसाथी के स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्यो के कार्यो में सफलता मिल सकती है , परंतु
जीवनसाथी व व्यापार को लेकर मनमुटाव हो सकता है |
कुम्भ राशि वालों के मान-सम्मान व पराक्रम बना रहेगा, शिक्षा में रुचि,
संतान को लेकर संतुष्ट, तीर्थ यात्रा कर सकते है, हर प्रकार से लाभ परंतु खर्चा अधिक हो सकता है |
मीन राशि धन को लेकर संतुष्ट, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, व्यापार व जीवनसाथी से
मतभेद तथा लाभ मिलने में शंका है |
No comments:
Post a Comment