Friday 28 February 2014

मार्च - 2014 राशिफल !

मेष राशि वाले दुविधा में हो सकते है, निर्णय  लेने में असमर्थ, मानसम्मान बना रहेगा, शिक्षा में रुचि, संतान की और से संतुष्ट, व्यापार  में रुकावट, जीवन साथी से अनबन तथा धोखा  मिल सकता है|

वृष राशि वाले धन व विद्या को लेकर संतुष्ट, खान-पान के शौकीन, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, किसी पुराने रोग की बढ्ने की संभावना है, भाग्य के भरोसे न रहे, धोखा से बचे तथा यात्रा के योग |
मिथुन राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, मानसम्मान प्राप्त होगा, मन स्थिर रहेगा, संतान व विद्या को लेकर  चिंता, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, धोखा से बचे तथा लाभ मिलना में संभावना है |

कर्क राशि वाले धन व विद्या को लेकर संतुष्ट, मन स्थिर रहेगा, खान-पान के शोकीन, भूमि-वाहन आदि को लेकर चिंता, जीवन साथी से संतुष्ट तथा किसी अधिकारी से सहायता मिल सकता है |

सिंह राशि वाले स्वयं निर्णय  ले, मानसम्मान में कमी आ सकती है, प्रकरम में कमी, यात्रा में रुकावट, पड़ोसी से अनबन, गुप्त भाग में कोई रोग, व्यापार में लाभ, बढ़े भाई से लाभ तथा लंबी यात्रा कर सकते है |

कन्या राशि वाले धन व शिक्षा को लेकर  चिंता, परिवार में मनमुटाव, किसी कला में रुचि, स्वास्थय का ध्यान रखे, व्यापार में अनबन तथा खर्चा अधिक हो सकता है |

तुला राशि वाले निर्णय लेने में असमर्थ, भूमि-वाहन  की और से संतुष्ट, किसी कला में रुचि, संतान की और से संतुष्ट, परिवार में अनबन, व्यापार में अनबन, भाग्य बचाव कर सकता है तथा स्त्री द्वारा लाभ मिल सकता है .

वृश्चिक  राशि वालों को स्त्री वर्ग द्वारा लाभ
, यात्रा के योग, भूमि-वाहन को लेकर  चिंता, संतान व शिक्षा को लेकर संतुष्ट, रोग व शत्रु से परेशान, धन को लेकर चिंता तथा यात्रा में रुकावट आ सकती है|


धनु राशि वाले धन से संतुष्ट, मानसम्मान बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर  संतुष्ट, संतान से अनबन, व्यापार प्राय: ठीक रहेगा, जीवन साथी से संतुष्ट तथा लाभ मिल सकता है |

मकर राशि वाले सुंदर प्रसाधान के शौकीन, धन को लेकर संतुष्ट, मान - सम्मान बनाए रखे, भूमि-वाहन की  चिंता, मन अस्थिर तथा राज्याधिकारी द्वारा लाभ मिल सकता है |

कुम्भ राशि वाले बुद्धि  से काम ले, धन से संतुष्ट, यात्रा के योग , पराकरम में कमी,संतान व शिक्षा को लेकर  संतुष्ट तथा  व्यापार प्राय: ठीक रहेगा |

मीन राशि वालों को क्रोध पर काबू पाना चाहिए, धन को लेकर चिंता, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, मन स्थिर परंतु संतान को लेकर  चिंता, दुर्घटना के योग, स्त्री द्वारा लाभ मिल सकता है, यात्रा के योग तथा व्यापार को लेकर चिंता |

Monday 24 February 2014

KAL SHARP YOGA

THERE IS COLLECTION OF GRAHA AT ANY PLACE IN MAN’S KUNDLI. THEN THIS SITUATION IS CALLED YOG. THERE IS MUCH IMPORTANCE OF SUCH YOGA’S IN KUNDALI. WHEN RAHU & KETU IN ANY KUNDALI AT ONE SIDE AND REST IN OTHER SIDE, THEN THIS TYPE OF HOME SITUATION IS KNOWN AS “KAL SHARP YOGA”. IT IS NOT KNOWN AS KAL SHARP DOSHA. THERE ARE 300 TYPES OF YOGA’S ARE DESCRIBED BY WISEMAN, IN WHICH ONE IS FAMILIAR BY THE NAME OF KAL SHARP YOGA & THAT IS HORIBLE.
  IF THERE ARE GRAHA AT THE BOTH SIDE OF SUN, THE YOGA’S BUILD IS VALI, VASI & UBHAYCHARI. IF THERE ARE GRAHA AT THE BOTH SIDE OF MOON, THEN THERE ARE ANFA, SUNFA, DURDRAHA AND KENDRUM YOGA. IF THERE IS MOON WITH SHANI, THEN THERE IS POISON YOGA AND IF THERE IS RAHU WITH THE MOON, THEN GRAHAN YOGA. IF RAHU IS WITH GURU,THEN CHANDAL YOGA. IN THIS WAY, IF ALL GRAHA’S ARE AROUND THE RAHU & KETU, THEN THE YOGA’S IS KNOWN AS KAL SHARP YOGA.

 THERE IS A WIDE DESCRIPTION OF KAL SHARP YOGA BY VARAHMIHIR IN HIS SANHITA. ALSO IT WILL BE FOUND IN THE BOOK “SARAWALI” WRITTEN BY SHRI KALYAN VERMA.

Saturday 15 February 2014

कालसर्प योग

मानव की  जन्म कुंडली में जब ग्रहो का एकीकरण  किसी स्थान में होता है | तब इस प्रकर की स्थिति को योग कहा जाता है | जन्म पत्रिका में योगो का बहुत ही महत्व होता है | जब किसी मनुष्य की जन्म कुंडली में राहू और केतू दोनों ग्रह एक ओर हो, और शेष ग्रह दूसरी ओर स्थित हो तब इस प्रकर  की गृह स्थिति को कालसर्प योग के नाम से जाना जाता है | न कि कालसर्प दोष के नाम से जाना जाता है | विद्वानो  ने कुंडली में लगभग 300 प्रकार  के योगो का वर्णन किया है | जिन में से एक कालसर्प योग के नाम से भी प्रचलित है तथा कालसर्प योग एक भयानक योग  है |
सूर्य के दोनों ओर गृह रहने पर '' वली" " वसी" और "उभयचरी" योग बनता है | चंद्रमा के दोनों ओर गृह होने पर " अनफा "सुनफा "दुर्दरहा और केंद्रुम योग बनता है | शनि के साथ चंद्रमा हो तो विष योग बनता है तथा चंद्रमा के साथ यदि राहू हो तो ग्रहण योग बनता है | राहू गुरु के साथ हो तो चांडाल योग बनता है | इसी प्रकर  जब सभी ग्रह राहू - केतू के इर्द - गिर्द हो तो ज़ो योग बनता है उसको कालसर्प योग कहा जाता है | 

अभूत पूर्व ज्योतिष प्रकांड विद्वानो वराहमिहरी ने अपनी सहिता के "जातक नम संयोग " में कालसर्प 
का वर्णन किया है | श्री कल्याण वर्मा के द्वारा रचित "सारावली"   में कालसर्प योग का वर्णन देखने को मिलता है |

 श्री वराहमिहिर द्वारा रचिता " जातक नम संयोग" में "कालसर्प योग" का वर्णन देखने को मिलता है| यही नहीं जैन ऋषि द्वारा भी अनेक जैन ज्योतिष ग्रंथो में "कालसर्प योग " की विख्या  है| उनके मतानुसार  सूर्य ग्रहण अथवा चन्द्र ग्रहण के समय ज़ो स्थिति होती है वही स्थिति  कालसर्प योग के कारण जातक के जनामंग में होती है| वास्तव में राहू और केतू छाया गृह है तथा उनकी अपनी कोई द्रष्टि नहीं होती | राहू व केतू के फलित ज़ो देखने को मिलते  है, उनको राहू व केतू के देवतायो के नक्षत्र को जोड़कर  " कालसर्प योग " कहा जाता है | राहू के गुण शनि जैसे व केतू के गुण मंगल गृह की भाति होते है | राहू की युति किस गृह के साथ है, वह किस स्थान का आधिपति है, यह भी देखना अनिवारीय  है | राहू मिथुन राशि में उच्च  का तथा अपने सप्तम स्थान अतार्थ  धनु राशि में नीच को होता है तथा कन्या राशि में स्वग्रही कहलाता है |

Friday 7 February 2014

सिग्नेचर या हस्ताक्षर की महत्ता !


आज शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो कभी सिग्नेचर या हस्ताक्षर नहीं करता है। हर छोटे-बड़े पेपर वर्क में हमें सिग्नेचर करने होते हैं। जॉब या नौकरी करने वाले व्यक्ति को ऑफिस में अपनी उपस्थित दर्ज कराने के लिए प्रतिदिन हस्ताक्षर करते हैं। इसी वजह से हस्ताक्षर का काफी अधिक महत्व है। 
.
सिग्नेचर व्यक्ति की मुहर का यानी स्टाम्प का ही काम करते हैं। किसी भी कार्य से संबंधित पेपर्स पर यदि आपके हस्ताक्षर है तो यही माना जाएगा कि आपने उस काम को अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
.
हस्ताक्षर की महत्ता को देखते हुए ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनसे किसी भी स्त्री-पुरुष के 
हस्ताक्षर देखकर ही उसके स्वभाव की गुप्त बातें मालूम की जा सकती है।
.
1)
जो लोग हस्ताक्षर का पहला अक्षर बड़ा लिखते हैं वे विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं। ऐसे लोग किसी भी कार्य को 
अपने ही अलग अंदाज से पूरा करते हैं। पहला अक्षर बड़ा बनाने के बाद अन्य अक्षर छोटे-छोटे और सुंदर दिखाई देते हों तो व्यक्ति धीरे-धीरे किसी खास मुकाम पर पहुंच जाता है। ऐसे लोगों को जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त हो जाती हैं !
.
2)
जो लोग बुरी तरह से, जल्दी-जल्दी और अस्पस्ट हस्ताक्षर करते हैं वे जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करते हैं। ऐसे लोग सुखी जीवन नहीं जी पाते हैं। हालांकि ऐसे लोगों में कामयाब होने की चाहत बहुत अधिक होती है और इसके लिए वे श्रम भी करते हैं। ये लोग किसी को धोखा भी दे सकते हैं। इनका स्वभाव चतुर होता है इसी वजह से इन्हें कोई धोखा नहीं दे सकता।
.
3)
कुछ लोग अपने हस्ताक्षर को तोड़-मरोड़ कर या टुकड़े-टुकड़े में करते हैं, हस्ताक्षर के शब्द छोटे-छोटे और अस्पष्ट होते हैं जो कि आसानी से समझ नहीं आते हैं। ऐसे लोग सामान्यत: बहुत ही चालाक होते हैं। ये लोग अपने काम से जुड़े राज किसी के सामने जाहिर नहीं करते हैं। कभी-कभी ये लोग गलत रास्तों पर भी चल देते हैं और किसी को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
.
4)
जो लोग कलात्मक और आकर्षक हस्ताक्षर करते हैं वे रचनात्मक स्वभाव के होते हैं। उन्हें किसी भी कार्य को कलात्मक ढंग से करना पसंद होता है। ऐसे लोग किसी न किसी कार्य में हुनरमंद होते हैं। इन लोगों के काम करने का तरीका अन्य लोगों से एकदम अलग होता है। ऐसे हस्ताक्षर वाले लोग पेंटर या कोई कलाकार भी हो सकते हैं।
.
5)
कुछ लोग हस्ताक्षर के नीचे दो लाइन खींचते हैं। जो ऐसे सिग्नेचर करते हैं उनमें असुरक्षा की भावना अधिक होती है। ऐसे लोग किसी भी कार्य में सफलता को लेकर संशय में रहते हैं। खर्च करने में इन्हें काफी बुरा महसूस होता है अर्थात ये लोग कंजूस भी हो सकते हैं।
.
6)
जो लोग हस्ताक्षर करते समय नाम का पहला अक्षर थोड़ा बड़ा और पूरा उपनाम लिखते हैं वे अद्भुत प्रतिभा के धनी 

होते हैं। ऐसे लोग जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त करते हैं। ईश्वर में आस्था रखने वाले और धार्मिक कार्य करना 

इनका स्वभाव होता है। ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन भी सुखी होता है।
.
7)
जिन लोगों के हस्ताक्षर एक जैसे लयबद्ध नहीं दिखाई देते हैं वे मानसिक रूप से अस्थिर होते होते हैं। इन्हें मानसिक 
कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
.
8)
जिन लोगों के हस्ताक्षर सामान्य रूप से कटे हुए दिखाई देते हैं वे नकारात्मक विचारों वाले होते हैं। इन्हें किसी भी कार्य में असफलता पहले नजर आती है।
.
9)
जिन लोगों के सिग्नेचर मध्यम आकार के अक्षर वाले, जैसी उनकी हैंड राइटिंग है, ठीक वैसे ही हस्ताक्षर हो तो व्यक्ति 
हर काम को बहुत ही अच्छे ढंग से करता है। वह हर काम में संतुलन बनाए रखता है। ये लोग दूसरों के सामने बनावटी 
स्वभाव नहीं रखते हैं। जैसे ये वास्तव में होते हैं ठीक वैसा ही खुद को प्रदर्शित करते हैं।
.
10)
जो लोग अपने हस्ताक्षर को नीचे से ऊपर की ओर ले जाते हैं वे आशावादी होते हैं। निराशा का भाव उनके स्वभाव में नहीं होता है। ऐसे लोग भगवान में आस्थ रखने वाले भी होते हैं। इनका उद्देश्य जीवन में ऊपर की ओर बढऩा होता है। इस प्रकार हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति अन्य लोगों का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रखते हैं।
जिन लोगों के हस्ताक्षर ऊपर की नीचे की ओर जाते हैं वे नकारात्मक विचारों वाले हो सकते हैं। ऐस लोग किसी भी काम में असफलता की बात पहले सोचते हैं।