Friday 31 May 2019

जून मास का राशिफल- 2019


मेष राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, शिक्षा प्राप्ति के योग, संतान सुख में विलम्भ, नोकरी में स्थान परिवर्तन या अपना व्यापार कर सकते है, मानसम्मान की चिंता कर सकते है, धन की स्थिति अच्छी रहेगी परंतु आलस से बचे, धोखे से बचे, शत्रु परेशान कर सकते है, आतों व गैस से संबंधित परेशानी हो सकती है, भाग्य का समर्थन मिलेगा, अचानक धर्म-कर्म में रुचि ले सकते है तथा धीरे-धीरे कार्य बनेगे तथा फिजूल की चिंता से बचे |

वृषभ राशि वालों के नेत्रो में कष्ट, खेल-कूद आदि में रुचि ले सकते है, परिवार के सुख में कमी, पड़ोसी व मित्रो से सम्मान मिल सकता है, भूमि-वाहन आदि के सुख में कमी, जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे, कोई पुराना रोग परेशान कर सकता है, लाभ की चिंता, भाग्य में उतार-छड़ाव तथा नोकरी वर्ग के लिए शुभ रहेगा परंतु धेर्य से काम ले |

मिथुन राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, माता का सुख, परिवार का सुख, धन की स्थिति में सुधार होगा, मन प्रससन रहेगा, रोग व शत्रु की हानि, विवाह आदि में विलम्भ हो सकता है, प्रेम-प्रसंग की संभावना, राज्यो के कार्यो में बाधा आएगी तथा भाग्य का पूरा समर्थन मिलेगा |

कर्क राशि वालों के यात्रा के प्रसंग, लाभ धीरे-धीरे मिलेगा, मित्रो व पड़ोसियो से सम्मान, सोच-समझकर खर्चा करने वाले, संतान सुख में बाधा, भूमि-भवन निर्माण आदि का योग, जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, कर्जे से बचे तथा भाग्य में अचानक उतार-चड़ाव आ सकते है |

सिंह राशि वाले अत्यंत मेहनती व पराक्रमी होंगे, निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करे, शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करे, धन की स्थिति ठीक रहेगी परंतु लाभ की चिंता से बचे, राज्य से संबंधित कार्य बनने की संभावना, मानसम्मान में व्रद्धि, तीर्थ यात्रा के प्रसंग तथा व्यापार वर्ग के लिए शुभ रहेगा |

कन्या राशि वालों के धीरे-धीरे कार्य बनेगे, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, धन की स्थिति में सुधार होगा, मानसम्मान व पराक्रम में कमी आ सकती है, जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे, शिक्षा के प्रबल योग बन रहे है, सोच-विचार करके बोले, गले व चहेरे से संबंधित परेशानी ही सकती है, नोकरी वर्ग व व्यापार वर्ग के लिए शुभ रहेगा तथा खर्चे में कमी न आएगी |

तुला राशि वाले भाग्य के सहारे न रहे, व्यापार में सुधार आएगा, स्वास्थय पर विशेष ध्यान दे, फिजूल के अहम से बचे, भूमि-भवन निर्माण आदि का योग, मानसम्मान मिल सकता है, संतान सुख में बाधा तथा स्वास्थय पर विशेष ध्यान दे |

वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थय प्रभावित हो सकता है, अचानक धन प्राप्ति के योग बनेगे, संतान के स्वास्थय पर ध्यान दे, हवाई यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी द्वारा संतुष्ट तथा राज्यो के कार्यो में बाधा आएगी |

धनु राशि वालों के अचानक भाग्य में उतार-चड़ाव, धन की स्थिति में सुधार व लाभ के योग बनेगे, परिवार का सुख व सहयोग मिलेगा, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, व्य्य ही हानि, गुप्तांग से संबंधित पीड़ा तथा राज्य के कार्यो में बाधा |

मकर राशि वालों के लिए धन की स्थिति ठीक रहेगी परंतु लाभ की चिंता, हवाई यात्रा के प्रसंग, मानसम्मान पर ध्यान दे, भूमि-भवन निर्माण आदि के योग, पेट से संबंधित पीड़ा, भाग्य का समर्थन मिलेगा परंतु स्वयं भी प्रयास करते रहे |

कुंभ राशि वाले विवेक व धेर्य से काम ले, हवाई यात्रा के प्रसंग, भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा, अचानक लाभ के योग बनेगे व इच्छापूर्ति होगी, वाहन आदि का योग, भाग्योदय विवाह के बाद होगा, प्रेम-प्रसंग के योग बन रहे है |

मीन राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, अचानक राज्य संबंधित कार्य बन सकते है, भाग्य में उतार-चड़ाव, धन की स्थिति प्राय: ठीक रहेगी, किसी पुराने मित्र से भेट को सकती है तथा लाभ की चिंता बनी रहेगी |
   

Wednesday 1 May 2019

मई मास का राशिफल - 2019


मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, स्वास्थय पर खर्च हो सकते है, खर्चे में कमी न आएगी, माता के स्वास्थय पर ध्यान दे, प्रभावशाली होंगे, संतान सुख में कमी न आयगी, अचानक भाग्योदय होगा, लाभ की लेकर कुछ चिंता बनी रहेगी तथा स्थान परिवर्तन न करे |

वृषभ राशि वालों के लिए लाभ की स्थिति बनेगी, खर्चे बड़े रहेगे, संतान सुख में कमी, लंबी यात्रा के योग, भूमि-वाहन आदि का योग तथा भाग्य में उतार-चड़ाव बना रहेगा |

मिथुन राशि वालों के लिए धीरे-धीरे लाभ की स्थिति बनेगी, धन को लेकर चिंतित, प्रयास में कमी न छोड़े, संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दे, खर्चे बड़े रहेगे, राज्य से संबन्धित कार्ये बनेगे, चोट-दुर्घटना आदि सी संभावना, शत्रुओ द्वारा परेशान तथा धीरे-धीरे भाग्य का सहारा मिलेगा |

कर्क राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, लाभ की स्थिति बनेगी, आय से अधिक खर्च होगा, लाभ के योग, संपाति के योग, चोरी की संभावना, संतान से अनबन की स्थिति बनेगी, वाद-विवाद से बचे अन्यथा जेल जाने की संभावना तथा धोके से बचे |

सिंह राशि वाले व्यापारी वर्गो के लिए शुभ रहेगा, निर्णय लेने में समर्थ, राज्य से संबन्धित कार्ये बनेगे, पिता का समर्थन मिलेगा, धन की स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होगी, भूमि-वाहन आदि का सुख, ईर्ष्या की संभावना, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा तथा वेवाहिक जीवन संतोषजनक रहेगा |

कन्या राशि वालों को शारीरिक व मानसिक पीड़ा, अपज व कब्ज़ की संभावना, छापा की संभावना, भाग्योदय विवाह के बाद होगा, पराक्रमी, यात्रा करने वाले, अत्यंत मेहनती होंगे, जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे तथा फिजूल के वाद-विवाद से बचे |

तुला राशि वालों के लिए धन की स्थिति प्राय: ठीक रहेगी, असफलताओ से निराश न हो, हिम्मत बनाए रखे, धेर्य से काम ले, परिवार का सुख, पेट की समस्या होने की संभावना, मानसम्मान की चिंता, संतान के सुख में बाधा, जीवन साथी को शारीरिक व मानसिक कष्ट की संभावना, कार्यो में बाधा तथा लाभ की चिंता बनी रहेगी |

वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थय प्राय: अनुकूल रहेगा, अचानक धन की प्राप्ति होगी, संतान के स्वास्थय पर ध्यान दे, प्रेम-प्रसंग की संभावना तथा व्यापार वर्ग के लिए प्राय: शुभ रहेगा |

धनु राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, भूमि-वाहन-मकान आदि का सुख, राज्य से संबन्धित कार्ये बनेगे, खर्चे में कमी न आएगी, जांघों में दाद-खुजली इत्यादि की संभावना तथा भाग्य में उतार-चड़ाव बना रहेगा |

मकर राशि वाले के लिए तीर्थ यात्रा के प्रसंग, कोर्ट-अस्पताल जाने की संभावना, संतान की और से लाभ, भाई का सहयोग मिलेगा, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, माता के स्वास्थय पर ध्यान दे, जीवन साथी के साथ मनमुटाव से बचे तथा स्थान परिवर्तन के योग |

कुंभ राशि वालों के लिए धन की स्थिति प्राय: मध्यम रहेगी, लाभ को लेकर चिंता बनी रहेगी, कर्म भाव प्रबल रहेगा, परिवार के सुख, ज़्वर, ख़ासी-जुखाम आदि की संभावना, स्वास्थय का ध्यान दे, नोकरी में स्थान परिवर्तन के योग तथा वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा |

मीन राशि वालों के लिए नोकरी में स्थान परिवर्तन के योग, स्वास्थय का ध्यान रखे, आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, भाग्य का पूरा-पूरा समर्थन मिलेगा, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, नोकरी के प्रबल योग, स्त्री वर्ग से सम्मान तथा धीरे-धीरे लाभ के योग बनेगे |