Wednesday 31 December 2014

जनवरी - 2015 का राशिफल !!!


मेष राशि वाले भूमि-वाहन की लेकर सुखी, व्यापार व जीवन साथी को लेकर तालमेल ठीक रहेगा, राज्यो का कार्ये में बाधा आ सकती है, अत्यधिक मेहनत का बाद लाभ तथा यात्राओ के प्रसंग |

वृष राशि वालों को मानसम्मान प्राप्त होगा, पराक्रम बना रहेगा, यात्रा के प्रसंग, संतान व विद्या को लेकर चिंतित, ख़ासी-जुकाम आदि हो सकता है, जीवन साथी व व्यापार को लेकर मिलाजुला-तालमेल रहेगा तथा भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकता है |

मिथुन राशि वाले धन, परिवार व शिक्षा को लेकर संतुष्ट, भूमि-वाहन व माता को लेकर फिजूल की चिंता, शिक्षा में रुचि, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा ज्वर दर्द आदि हो सकता है |

कर्क राशि वाले निर्णय लेने में टाल-मटोल करने वाले, यात्रा के प्रसंग, मानसम्मान व पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, संतान व विद्या को लेकर फिजूल की चिंता तथा राज्य के कार्य में बाधा आ सकती है |

सिंह राशि वाले धन व परिवार को लेकर सुखी, यात्रा के प्रसंग, स्वास्थय का ध्यान रखे, भूमि-वाहन को लेकर मन परेशान, क्रोध न करे तथा खर्च अधिक हो सकता है |

कन्या राशि वाले निर्णय लेने में असमर्थ, ऊची-उड़ान, धन आदि की प्राप्ति परंतु फिर भी असंतुष्ट, परिवार से सहयोग, शिक्षा में रुचि, स्वास्थय ठीक रहेगा तथा लाभ देरी से परंतु अवश्य मिलेगा |

तुला राशि वालों की शिक्षा में रुचि, परिवार को लेकर चिंता, संतान को लेकर चिंता, स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्य के कार्य बनने की संभावना परंतु मानसम्मान की कमी तथा लड़ाई झगड़े से बचे |

वृश्चिक राशि वाले निर्णय लेने में टाल-मटोल, पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद का योग, बड़े-बुजुर्ग के आशीर्वाद से धन की प्राप्ति, भाग्य का सहयोग मिल सकता है तथा कर्जे से बचे |

धनु राशि वालों को धन व परिवार की चिंता, पराक्रम बना रहेगा, मानसम्मान का ध्यान रखे, धोखे से बचे, लंबी यात्रा के प्रसंग, लाभ की चिंता तथा मकान संबंधित कार्य बने |

मकर राशि वाले क्रोध न करे, मनमुटाव की बन सकती है, मानसम्मान व पराक्रम बनाए रखे, यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी को लेकर संतुष्ट परंतु धन की चिंता तथा अत्यधिक मेहनत के बाद भी राज्य के कार्य बनने की संभावना कम है |

कुम्भ राशि वाले वाद-विवाद से बचे, स्वास्थय का ध्यान रखे, भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकते है, नौकरी में प्रगति के योग, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा आलस्य न करे |

मीन राशि वालों का मन चंचल, स्वास्थय ठीक रहेगा, शिक्षा में रुचि, उच्च आचार-विचार, धोखे से बचे, मन अस्थिर तथा लंबी यात्रा के प्रसंग |

Tuesday 2 December 2014

दिसम्बर मास का राशिफल

                       
मेष राशि वाले भूमि-वाहन को लेकर चिंतित, सुख की प्राप्ति, स्वास्थय का ध्यान रखे, दुर्घटना से बचे, भाग्य का सहयोग मिल सकता है तथा लंबी यात्रा कर सकते है |

वृष राशि वालों को मानसम्मान प्राप्त होगा, पराक्रम बड़ेगा, लंबी यात्रा का योग, शिक्षा में बाधा, जीवन साथी व व्यापार को लेकर चिंतित, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, भाग्य का सहयोग, लाभ मिल सकता है तथा स्वास्थय की सावधानी बरते |

मिथुन राशि वालों को धन की चिंता, परिवार को लेकर संतुष्ट, माता के स्वास्थय का ध्यान रखे, जीवन साथी व व्यापार को लेकर संतुष्ट, आयु ठीक रहेगी तथा मेहनत के बाद राज्य के कार्य बन सकते है |

कर्क राशि वाले स्वयं  निर्णय ले, स्वास्थय ठीक-ठाक रहेगा, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, विद्या में रुचि कम हो सकती है, व्यापार में रुचि ले सकते है तथा जीवन साथी से पूर्ण सहयोग मिल सकता है |

सिंह राशि वालों के परिवार में अनबन, धन की चिंता, शिक्षा से मन विचलित, भूमि-वाहन को लेकर चिंता, शत्रुओ से परेशान तथा खर्चा अधिक हो सकता है |
कन्या राशि वालों का मन विचलित रहेगा, यात्रा के प्रसंग, भूमि-वाहन का योग, संतान से खुशखबरी, विद्या में रुचि, जीवन साथी से संतुष्ट तथा मेहनत के बाद व्यापार  में सफलता मिल सकती है |

तुला राशि वाले धन व परिवार को लेकर चिंतित, मानसम्मान व पराक्रम बनाये रखे, भूमि आदि का सुख प्राप्त होगा, जीवन साथी का पूर्ण सुख प्राप्त होगा, स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्य के कार्य बन सकते है तथा खर्चा अधिक हो सकता है |

वृश्चिक राशि वाले सुस्ती न करे, मानसम्मान व पराक्रम की चिंता, शत्रुओ से परेशान, संतान को लेकर संतुष्ट, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, भाग्य का सहयोग मिल सकता है, उच्च शिक्षा की प्राप्ति तथा लाभ में रुकावट आ सकती है |

धनु राशि वाले क्रोध न करे, धन की चिंता,शिक्षा में रुचि, राज्य के कार्य में परेशानी आ सकती है तथा शरीर कष्ट हो सकता है |

मकर राशि वालों के उच्च आचार-विचार, भूमि-वाहन आदि का योग, मानसम्मान व पराक्रम बना रहेगा, यात्रा द्वारा लाभ, जीवन साथी से संतुष्ट, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, अत्यधिक मेहनत के बाद सफलता मिल सकती है तथा शारीरिक कष्ट हो सकता है |

कुंभ राशि वालों का मन परेशान, शत्रुओ का नाश, धन की चिंता, सामान्य लाभ मिल सकता है तथा शरीर कष्ट आदि हो सकता है |

मीन राशि वाले निर्णय लेने में असमंजस में होंगे, विद्या में रुचि, संतान को लेकर संतुष्ट, व्यापार को लेकर मतभेद, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, कर्म भाव प्रबल रहेगा तथा अत्यधिक मेहनत के बाद राज्य के कार्य बन सकते है |