Wednesday, 31 December 2014

जनवरी - 2015 का राशिफल !!!


मेष राशि वाले भूमि-वाहन की लेकर सुखी, व्यापार व जीवन साथी को लेकर तालमेल ठीक रहेगा, राज्यो का कार्ये में बाधा आ सकती है, अत्यधिक मेहनत का बाद लाभ तथा यात्राओ के प्रसंग |

वृष राशि वालों को मानसम्मान प्राप्त होगा, पराक्रम बना रहेगा, यात्रा के प्रसंग, संतान व विद्या को लेकर चिंतित, ख़ासी-जुकाम आदि हो सकता है, जीवन साथी व व्यापार को लेकर मिलाजुला-तालमेल रहेगा तथा भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकता है |

मिथुन राशि वाले धन, परिवार व शिक्षा को लेकर संतुष्ट, भूमि-वाहन व माता को लेकर फिजूल की चिंता, शिक्षा में रुचि, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा ज्वर दर्द आदि हो सकता है |

कर्क राशि वाले निर्णय लेने में टाल-मटोल करने वाले, यात्रा के प्रसंग, मानसम्मान व पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, संतान व विद्या को लेकर फिजूल की चिंता तथा राज्य के कार्य में बाधा आ सकती है |

सिंह राशि वाले धन व परिवार को लेकर सुखी, यात्रा के प्रसंग, स्वास्थय का ध्यान रखे, भूमि-वाहन को लेकर मन परेशान, क्रोध न करे तथा खर्च अधिक हो सकता है |

कन्या राशि वाले निर्णय लेने में असमर्थ, ऊची-उड़ान, धन आदि की प्राप्ति परंतु फिर भी असंतुष्ट, परिवार से सहयोग, शिक्षा में रुचि, स्वास्थय ठीक रहेगा तथा लाभ देरी से परंतु अवश्य मिलेगा |

तुला राशि वालों की शिक्षा में रुचि, परिवार को लेकर चिंता, संतान को लेकर चिंता, स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्य के कार्य बनने की संभावना परंतु मानसम्मान की कमी तथा लड़ाई झगड़े से बचे |

वृश्चिक राशि वाले निर्णय लेने में टाल-मटोल, पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद का योग, बड़े-बुजुर्ग के आशीर्वाद से धन की प्राप्ति, भाग्य का सहयोग मिल सकता है तथा कर्जे से बचे |

धनु राशि वालों को धन व परिवार की चिंता, पराक्रम बना रहेगा, मानसम्मान का ध्यान रखे, धोखे से बचे, लंबी यात्रा के प्रसंग, लाभ की चिंता तथा मकान संबंधित कार्य बने |

मकर राशि वाले क्रोध न करे, मनमुटाव की बन सकती है, मानसम्मान व पराक्रम बनाए रखे, यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी को लेकर संतुष्ट परंतु धन की चिंता तथा अत्यधिक मेहनत के बाद भी राज्य के कार्य बनने की संभावना कम है |

कुम्भ राशि वाले वाद-विवाद से बचे, स्वास्थय का ध्यान रखे, भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकते है, नौकरी में प्रगति के योग, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा आलस्य न करे |

मीन राशि वालों का मन चंचल, स्वास्थय ठीक रहेगा, शिक्षा में रुचि, उच्च आचार-विचार, धोखे से बचे, मन अस्थिर तथा लंबी यात्रा के प्रसंग |

4 comments:


  1. Looking for Laddu Gopal dress, Navratri gift for kanya puja, kanjak gift, pooja samagri? If Yes, then you should visit Upasak.com here you can get
    Puja Samagri
    Laddu Gopal dress
    Navratri gift for kanya puja
    kanjak gift

    ReplyDelete
  2. Meet Dr. Sundeep Kochar, Top Astrologer in india . He is Specialist of Astrology, Vastu Consultant, Motivational Speaker, Life Coach, Actor, Anchor, Author & Awarded as “The Most Trusted Astrologer of India”.

    ReplyDelete
  3. hey, your article is totally similar to my situation. It really gives me so many ideas. Thank you so much. Love problem specialist in mumbai

    ReplyDelete