Monday, 23 June 2014

                 गुरु का कर्क राशि मे प्रवेश व प्रभाव :


                       
                                  19 जून 2014 को गुरु कर्क राशि मे पहुँच चुका है । जिन जातकों की जन्मकुंडली कर्क , तुला ,मकर या मेष लग्न की है, उनके लिए उच्च के गुरु अत्यंत शुभ फल दायक रहेंगे तथा वृश्चिक और मीन राशि के जातको के लिए विदेश यात्रा , व्यापार , विवाह व उच्च शिक्षा हेतु अत्यंत शुभ रहेंगे । सभी राशियों पर इसका प्रभाव इस प्रकार रहेगा .....
मेष : मेष राशि से 4 भाव गुरु भ्रमण करेंगे जो जातक को एक वर्ष मे भूमि , भवन , मटा का सुख देने वाला होगा । इस दौरान जातक को पूर्ण रूप से लाभ मिलेगा । पारिवारिक सुख व मन प्रसन्न रहेगा ।
वृषभ : वृषभ राशि से गुरु 3 स्थान मे होने के कारण जातक को अभिमानी , व्यापार मे तरक्की तथा भाग्य की उन्नति रहेगी ।
मिथुन : मिथुन राशि मे धन के स्थान मे गुरु के भ्रमण होने से धन व कुटुंब मे वृद्धि , समाज मे मन सम्मान व अचानक धन लाभ के योग बनेंगे ।
कर्क : कर्क राशि मे गुरु का भ्रमण निरोगी काया , विवाह या प्रेम विवाह के योग , संतान होने मे देरी , आर्थिक स्थिति मे उन्नति व आय के स्रोत खुलेंगे ।
सिंह : सिंह राशि मे 12 का गुरु हर प्रकार से बंधन कारक रहेगा । फिजूल खर्च , व्यर्थ की भाग दौड़ रहेगी । 12 से 4 स्थान पर दृष्टि से मकान  व भूमि लाभ देता है व छठे स्थान पर दृष्टि से मान – सम्मान मे कमी , अपमान कारक रहेगा । अतः यह वर्ष बहुत सावधानी पूर्वक व्यतीत करें ।
कन्या : कन्या राशि वालों को अचानक धन लाभ , बड़े भाई , स्त्री मित्रों द्वारा ग्यारहवें स्थान का गुरु भ्रमण लाभ के स्थान को भरता है । संतान व सम्मान को प्रभावित करता है । यह स्थिति जातक की उन्नति मे सहायक होगी । धन लाभ के लिए अति उत्तम स्थिति बनती है ।
तुला : तुला राशि से दशवे स्थान पर गुरु होने के कारण व्यापार मे परिवर्तन, स्थानांतरण के योग , राजकीय लाभ , प्रमोशन व परिश्रम द्वारा लाभ प्राप्ति के योग हैं ।
वृश्चिक : वृश्चिक राशि से नवां व पंचम होने के कारण आयके नए स्रोत खुलेंगे। स्थान के प्राप्ति के संकेत, अच्छा स्वास्थ्य व धार्मिक कार्यों के लिए शुभ है ।
धनु : धनु राशि वाले स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें । आठवें स्थान पर गुरु होने के कारण धन – संपत्ति व लाभ मे कमी के योग हैं।
मकर : मकर राशि से सप्तम होने के कारण विवाह के योग,  साझेदारी वाले व्यापार मे लाभ व हर प्रकार से उत्तम रहने के योग हैं ।
कुम्भ : कुम्भ राशि से छठवें स्थान पर होने के कारण परेशानियों का होना , कानूनी दाव – पेंचो से जूझना, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान, शत्रुयों से सावधान । समय सावधानी पूर्वक काटें ।

मीन : मीन राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष मिला – जुला फल देगा । 

6 comments:

  1. Look for astrologer in India. Meet Mr. Sundeep Kochar, he is astrologer in Mumbai and is Internationally famous Indian Astrologer, Vaastu Consultant, Motivational Speaker, Life Coach, Actor, Anchor, Author & Awarded as “The Most Trusted Astrologer of India”.
    Astrologer in India

    ReplyDelete
  2. If you want to buy pooja samagri, laddo Gopal dresses, Navratri gift for kanya puja, kanjak gift & many other religious goods at your door step then you should visit on upasak.com, here you can get
    Puja Samagri
    Laddu Gopal dress
    Navratri gift for kanjak
    kanjak gift

    ReplyDelete
  3. Thanks for this post, this is very useful for our community. If you want to meet an astrologer then you can meet Dr. Sundeep kochar. He is best best astrologer in India

    ReplyDelete
  4. Thanks for this post, this is very useful for our community. If you want to meet an astrologer then you can meet Dr. Sundeep kochar. He is best best astrologer in India

    ReplyDelete
  5. Meet Dr. Sundeep Kochar, One of the Top 10 Astrologer in India . He is Specialist of Astrology, Vastu Consultant, Motivational Speaker, Life Coach, Actor, Anchor, Author & Awarded as “The Most Trusted Astrologer of India”.

    ReplyDelete
  6. Thanks, Such an amazing blog if you want to buy Tetris Stackable lights then visit tulip tales. This is also one of the best baby toys and this also helps in toddler development.

    ReplyDelete