26 मई 2014 को शाम 6.00
बजे भारत के प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह वृश्चिक लग्न में हो
रहा है | मोदी का जन्म भी वृश्चिक लग्न मे है जिसका
स्वामी मंगल है जो की स्थिर लग्न है | स्थिर लग्न में श्री मोदी का शपथ लेना यह
बताता है की ऐसा जातक अपने द्रण विश्वास तथा निषभाव क्रम के साथ पूरी निष्ठा से
पूरे पाँच वर्ष निर्वाह करेंगे | भारत वर्ष की जन्मपत्री में
सूर्य की महादशा में बुध की अंतर्दशा का समय चल रहा है जो की बहुत शुभ है |15
जुलाई को मंगल कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेगा, जहाँ ये 4 सितम्बर तक रहेगा | मंगल तुला राशि में
शनि के साथ युति करेगा | यह समय देश के लिए अच्छा नहीं रहेगा
| इसमे षड्यंत्र आदि फेलाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश
करेंगे | शनि- मंगल का तुला राशि में एक साथ होना हिंसा, दुर्घटना आदि घटनाओ को बड़ावा देना है, सरकार पर
आरोप लगना भी संभव है | यह समय निकलने के बाद पुनः देश का
भविष्य अच्छा रहेगा |
No comments:
Post a Comment