:: मई - 2014 राशिफल ::
मेष राशि वाले मानसिक रूप से परेशान ,
निर्णय लेने में असमर्थ , स्वास्थय प्रभावित , धन को लेकर संतुष्ट ,मानसम्मान ठीक रहेगा , जीवन साथी व व्यापारिक साझीदार से मतभेद हो सकता है तथा मन परेशान हो
सकता है |
वृष राशि वाले स्वयं निर्णय ले , धन व
परिवार को लेकर संतुष्ट , संतान से मनमुटाव की स्थिति , शत्रुओ से सावधान ,फिजूल की चिंता से परेशान तथा
स्त्री द्वारा लाभ मिल सकता है |
मिथुन राशि वाले स्वस्थय का ध्यान रखे ,
भूमि-वाहन की लेकर वाद-विवाद हो सकता है , संतान को लेकर
परेशान , बुरी संगत से बचे तथा राज्य कार्यो में बहुत मेहनत
से सफलता मिल सकती है |
कर्क राशि वालों के पराक्रम में व्रद्धि ,
भूमि-वाहन आदि खरीद में परेशानी , शिक्षा से रुचि हट सकती है
, तीर्थ यात्रा के प्रसंग , राज्य के
कार्यो में मिला-जुला फल रहेगा तथा लाभ मिलने में शंका है |
सिंह राशि वालों का परिवार से मनमुटाव , धोखा
मिल सकता है , मानसम्मान में कमी , सुस्ती
न करे , मन परेशान , तीर्थ यात्रा , राज्य के कार्यो में सफलता की कमी तथा लाभ देरी से मिल सकता है |
कन्या राशि वाले क्रोध पर नियंत्रण रखे , धन व
परिवार को लेकर संतुष्ट ,स्त्री द्वारा संतुष्ट , तीर्थ यात्रा के प्रसंग तथा राज्य के कार्य में बाधा आ सकती है |
तुला राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा , धन व
परिवार की लेकर मन परेशान , स्त्री व व्यापारिक साझीदार से
मनमुटाव , तीर्थ यात्रा कर सकता है तथा लाभ में कमी हो सकती
है |
वृश्चिक राशि वालों के सिर में दर्द आदि हो सकता है , मन
अस्थिर , संतान की और से संतुष्ट , व्यापार
में निर्णय लेने में असमर्थ तथा अन्त में जमीन संबंधित कार्यो में लाभ या
वाद-विवाद हो सकता है |
धनु राशि वाले भूमि-वाहन खरीद सकते है ,संतान
को लेकर असहज , व्यापार को लेकर संतुष्ट ,शत्रुओ से धोखा , राज्य के कार्यो में सफलता परंतु
फिजूल में वाद-विवाद हो सकता है |
मकर राशि वालों को स्त्री द्वारा सम्मान ,
भूमि-वाहन की लेकर वाद-विवाद ,संतान से मतभेद , पेट में रोग आदि हो सकता है तथा स्वास्थय का ध्यान रखे ,राज्य के कार्य बनने की संभावना परंतु लाभ कम मिल सकता है |
मीन राशि वाले ऐश्वर्य की पूर्ति के योग , धन व परिवार को लेकर मन अस्थिर ,मानसम्मान में कमी आ सकती है, जीवन साथी व व्यापारिक साझीदार से मतभेद, स्थान परिवर्तन भी संभव तथा वाद-विवाद भी हो सकता है |
No comments:
Post a Comment