प्राप्त
तिथि के आधर पर नरेंदर मोदी का जन्म वृश्चिक लग्न में सौराष्ट में हुआ था |
ज्योतिष के आधर पर विश्लेषण करने पर ज्ञात होता है की जातक के तीन प्रकार
से राजयोग बन रहे है | मंगल ज़ो की राजनीति का कारक है तथा चंद्रमा जो
पूर्णबली है जिसके कारण ऐसा जातक अपनी बुद्धिमता, कठोर परिश्रम तथा अपनी
हठधर्मिता के कारण जीवन में अग्रसर होता चला जाता है | ग्रहो के अनुसार
जातक का भावी प्रधानमंत्री बनना लगभग तय होता दिख रहा है |
No comments:
Post a Comment