Thursday, 30 April 2015

मई माह का राशिफल: 2015



मेष राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, परिवार का सुख, संतान की और से संतुष्ट, शिक्षा में उतार-चड़ाव, बोली में मिठास, भाग्य का सहयोग, विदेश यात्रा का योग तथा बाधाओ के बाद कार्य बनेंगे |

वृष राशि वाले तीव्र बुद्धि वाले, परिवार से सम्मान, धन की और से संतुष्ट, शिक्षा का सुख, संतान की और से खुशखबरी,  लंबी यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी का सुख,  राज्य संबंधित कार्य बनेंगे परंतु स्वास्थय का ध्यान रखे |

मिथुन राशि वाले बुद्धि से कम ले, जल्दबाज़ी न करे, परिवार से लाभ, संतान की और से संतुष्ट, खेल-कूद-संगीत, विलास-प्रिय चीजों में रुचि, भाग्य में उतार-चड़ाव तथा व्यापार  में रुक-रुक के कार्य बनेंगे |

कर्क राशि वालों के पेट में दर्द, सूजन आदि हो सकता है, माता का सुख, धन आएगा परंतु रुकेगा नहीं, संतान की चिंता, शिक्षा में रुचि कम, जीवन साथी से लाभ तथा भाग्य का समर्थन मिलेगा |

सिंह राशि वालों की धन में व्रद्धि, परिवार से लाभ, भूमि-वाहन आदि को योग, जीवन साथी से अनबन की संभावना, संतान पर विशेष ध्यान दे तथा व्यापार की और से चिंतित हो सकते है |

कन्या राशि वाले निर्णय लेने में असमर्थ, विदेश यात्रा के प्रसंग, शत्रुओ की हानि, अत्यधिक मेहनती, जीवन साथी के सुख में बाधा तथा संतान की और से लाभ |

तुला राशि वालों के जीवन साथी के भाग्य से कार्य बनेंगे, संतान या शिक्षा प्राप्ति में बाधा, राज्य संबंधित कार्य में बाधा, शत्रुओ की हानि, माता का सुख, भाग्य में उतार-चड़ाव व्यापार ठीक रहेगा परंतु लाभ की चिंता |

वृश्चिक राशि वाले अत्याधिक परिश्रम करने वाले, नीच वर्ग के लोगो से सम्मान, उच्च शिक्षा के योग, संतान की और से खुशखबरी, स्वास्थय का ध्यान रखे, जीवन साथी द्वारा संतुष्ट, भाग्य के सहारे न रहे तथा लाभ की चिंता |

धनु राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, शिथिलता  से बचे, अत्याधिक खर्चे से बचे, पराक्रम को बनाये रखे, शिक्षा की और ध्यान रखे, जीवन साथी के साथ अनबन की संभावना, संतान से लाभ तथा व्यापार की चिंता |

मकर राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, शिक्षा व परिवार को लेकर फिजूल की चिंता, जीवन साथी से सम्मान, लाभ की चिंता तथा भाग्य द्वारा रुक-रुक कर कार्य बनेंगे |

कुंभ राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, नौकरी वर्ग के लिए लाभ, पराक्रम द्वारा लाभ, भूमि-वाहन आदि का सुख, जीवन साथी द्वारा लाभ तथा संतान का सुख |


मीन राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करे, संतान को लेकर संतुष्ट, फिजूल के खर्चे से बचे, जीवन साथी के सुख में कमी तथा व्यापार में लाभ की चिंता |

Tuesday, 31 March 2015

:अप्रैल माह का राशिफल:



मेष राशि वाले तेज बुद्धिवाले तुरंत निर्णय लेने वाले, धार्मिक यात्रा करने वाले, भूमि-वाहन आदि का योग, स्वास्थय ठीक रहेगा तथा व्यापार में बढ़ोतरी का प्रबल योग है |

वृष राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, लंबी यात्रा के प्रसंग, उच्च शिक्षा के योग, शत्रुओ की हानि, संतान को लेकर फिजूल की चिंता, व्यापार में सफलता के योग, भाग्य का समर्थन परंतु आलस्य से बचे |

मिथुन राशि वालों का सम्मान बदेगा, निर्णय लेने में टाल-मटोल करने वाले, धन प्राप्ति का योग, जीवन साथी से संतुष्ट, व्यापार में रुक-रुक कर लाभ मिलेगा |

कर्क राशि तीर्थ यात्रा कर सकते है, भाग्य का सहयोग मिलेगा, जीवन साथी से सुख प्राप्त होगा, उच्च शिक्षा का योग, स्त्री वर्ग से लाभ, संतान की और से संतुष्ट तथा आलस्य से बचे |

सिंह राशि वालों को माता का सुख, भूमि-वाहन का योग, परिवार द्वारा लाभ, पत्नी द्वारा लाभ, संतान पर ध्यान दे, व्यापार में रुक-रुक कर कार्य बन सकते है तथा अत्यधिक खर्चे से बचे |

कन्या राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाजी न करे, धार्य से काम ले, नीचवर्ग के लोगो से सम्मान प्राप्त होगा, अत्याधिक मेहनत करने वाले, लंबी यात्रा के प्रसंग, व्यापार ठीक रहेगा परंतु लाभ की चिंता |

तुला राशि वालों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परिवार से सहयोग, धन प्राप्ति का योग, व्यापार में सफलता का योग, जीवन साथी द्वारा लाभ, राज्यसंबंधित कार्य में बाधा तथा प्रेम प्रसंग के संबंध हो सकते है |

वृश्चिक राशि वाले क्रोध से बचे, स्वास्थय ठीक रहेगा, उच्च शिक्षा के योग, धर्म में रुचि रखने वाले, संतान की और से खुशखबरी, अत्याधिक मेहनती, जीवन साथी की और से संतुष्ट, व्यापार ठीक रहेगा परंतु अत्याधिक मेहनत के बाद भी लाभ की चिंता |

धनु राशि वालों का स्वास्थय का ध्यान रखे, धन व परिवार की और से संतुष्ट, उच्च शिक्षा के योग, संतान की और से संतुष्ट, सुख में बाधा, तीर्थ योग का योग, जीवन साथी का योग तथा व्यापार में अत्याधिक खर्चा हो सकता है |

मकर राशि वाले अत्याधिक मेहनती, परिवार द्वारा लाभ, धन प्राप्ति में बाधा, जीवन साथी द्वारा सम्मान मिलेगा, माता के सुख में कमी, स्त्री वर्ग से सहयोग, भाग्य में उतार-चड़ाव तथा जीवन साथी से लगाव |

कुम्भ राशि वाले अत्याधिक मेहनती, धन प्राप्ति में रुकावट, व्यापार में लाभ की चिंता, कर्म भाव प्रबल रहेगा, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, मानसम्मान प्राप्त होगा, यात्रा के प्रसंग, छोटे भाई से सहयोग, वाहन प्राप्ति का योग तथा स्वास्थय का ध्यान रखे |


मीन राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाजी न करे, राज्य संबंधित कार्यो में बाधा, विदेश यात्रा के प्रसंग, उच्च आचार-विचार, आख में परेशानी, शिक्षा में रुचि, संतान की और से खुशखबरी तथा जीवन साथी के साथ अनबन |   

Saturday, 28 February 2015

राशिफल : मार्च - 2015


राशिफल : मार्च - 2015

मेष राशि वाले ऐश्वर्य प्रसाधन के शौकीन, भूमि-वाहन का योग, भाग्य का सहयोग मिलेगा, माता के स्वास्थय का ध्यान रखे, गर्भपात की संभावना है, तथा जीवन साथी से सुख |

वृष राशि वाले को मान - सम्मान प्राप्त होगा, लंबी यात्रा के प्रसंग, यात्रा द्वारा लाभ, राज्य संबन्धित कार्यो में मिला-जुला फल रहेगा, अत्यधिक मेहनत के बाद कार्य बनने की संभावना है परंतु लाभ की चिंता है |

मिथुन राशि वालों को व्यापार में लाभ, राज्य संबन्धित कार्य बनेगे, कर्म भाव प्रबल रहेगा, धन प्राप्ति का योग, नोकरी संबन्धित कार्य बनने की संभावना है तथा स्त्री वर्ग से सहयोग मिल सकता है |

कर्क राशि वालों के उच्च आचार-विचार, धर्म में रुचि, भगवान में आस्था रखने वाले, भाग्य का सहयोग मिलेगा, उच्च शिक्षा प्राप्ति का योग परंतु आलस्य से बचे |

सिंह राशि वाले बोलने में माहिर, स्वास्थय का ध्यान रखे, धन की प्राप्ति परंतु अत्यधिक खर्चे से बचे, शिक्षा में रुचि से कम हो सकती है तथा माता के स्वास्थय का ध्यान रखे |

कन्या राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करे, स्वास्थय का ध्यान रखे, अत्यधिक मेहनत के बाद सुख की प्राप्ति, व्यापार  में बढ़ोतरी परंतु लाभ की चिंता |

तुला राशि वालों को माता का सुख प्राप्त होगा, वाहन का योग, ऐश्वर्य वस्तुओ में रुचि, व्यापार  में उतार-चड़ाव, कर्म भाव प्रबल रहेगा तथा शत्रुओ को परास्त करने वाले |

वृश्चिक राशि वाले अत्यधिक मेहनती, नीच वर्ग के लोगो से सम्मान, संतान से सुखी, उच्च शिक्षा के योग, तीर्थ यात्रा करने वाले, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा स्थान परिवर्तन हो सकता है |

धनु राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, पुत्र प्राप्ति में बाधा, यात्रा के प्रसंग, उच्च शिक्षा का योग, संतान की और से खुशखबरी तथा व्यापार  पर ध्यान दे |

मकर राशि वाले अपने परिश्रम द्वारा कार्य साधने में माहिर परंतु लाभ की चिंता, मान - सम्मान प्राप्त होगा, वाहन का योग, स्त्री वर्ग से सहयोग, यात्रा के प्रसंग तथा स्थान परिवर्तन हो सकता है |

कुंभ राशि वालों के व्यपर में धीरे-धीरे सुधार आएगा, स्वास्थय का ध्यान रखे, संतान को लेकर चिंतित, नौकरी संबंधित कार्य में तरक्की तथा कर्म भाव प्रबल रहेगा |


मीन राशि वाले स्वयं का तथा जीवन साथी के स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्य संबंधित कार्य बनेगे, धन प्राप्ति में बाधा, बुद्धि से काम ले, पराक्रम बना रहेगा, भाग्य में उतार-चड़ाव तथा खर्चे से बचे |

Thursday, 1 January 2015

Predictions - January-2015 :


Aries: Happy with the land & vehicle, business and life partner will be fine with the pace, states may impede the tasks, and work hard to get success and there are chances of journey.

Taurus: People will receive the honor. Power might remain; there are chances of journey, concerned about the children and learning, bad health. Life partner and business to continue to function and fate in a mixed-coordination can come with variation.

Gemini: The People have funds, convinced about the family and education, land-vehicle and parents worry about the nonsense, interest in education, health care and fever, pain, etc. can be stored.

Cancer: The people will not able to take decision, there are chances of journey. Honor and power will remains. Satisfied with land-vehicle, child care and learning about the nonsense and there are problem with regular works.

Leo:  People took the money and happy family, there are chances of journey, to take care of health, land & vehicle .over troubled mind, do not anger more and may be expensive month.

Virgo: People are unable to make decisions, long-flight, the realization of money but still unsatisfied, family support, education, interest in, and benefit from the delay, but there will be fine health.

Libra: People interested in education, family concerns, concerns about children, take care of health, but lack in honor.  Likely to become the regular work but slow and avoid disputes.

Scorpio: People will delay the decision, power will remain usual. There will be disputes over land vehicle, with the blessings of Elders receipt of money, and avoid loan.

Sagittarius: People will worry about family members & money. Take care of honor, avoid fraud, there are chances of long journey. Worried about benefits and housing-related work will be completed.

Capricorn:  People must be control their anger. There are chances of estrangement. Honor and power must be taken into account. There are chances of journey.  Satisfied with life partner, but worry about the money .The hard work will not able to complete regular works.

Aquarius: People must avoid disputes, to take care of health, there are sum of variation in luck. There are chances of job progress, to take care of health and not to be lazy.

Pisces: People will have Playful mood, health will be fine, interest in education, high morals, avoid fraud, unstable mind and there are chances of long journey.

Wednesday, 31 December 2014

जनवरी - 2015 का राशिफल !!!


मेष राशि वाले भूमि-वाहन की लेकर सुखी, व्यापार व जीवन साथी को लेकर तालमेल ठीक रहेगा, राज्यो का कार्ये में बाधा आ सकती है, अत्यधिक मेहनत का बाद लाभ तथा यात्राओ के प्रसंग |

वृष राशि वालों को मानसम्मान प्राप्त होगा, पराक्रम बना रहेगा, यात्रा के प्रसंग, संतान व विद्या को लेकर चिंतित, ख़ासी-जुकाम आदि हो सकता है, जीवन साथी व व्यापार को लेकर मिलाजुला-तालमेल रहेगा तथा भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकता है |

मिथुन राशि वाले धन, परिवार व शिक्षा को लेकर संतुष्ट, भूमि-वाहन व माता को लेकर फिजूल की चिंता, शिक्षा में रुचि, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा ज्वर दर्द आदि हो सकता है |

कर्क राशि वाले निर्णय लेने में टाल-मटोल करने वाले, यात्रा के प्रसंग, मानसम्मान व पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, संतान व विद्या को लेकर फिजूल की चिंता तथा राज्य के कार्य में बाधा आ सकती है |

सिंह राशि वाले धन व परिवार को लेकर सुखी, यात्रा के प्रसंग, स्वास्थय का ध्यान रखे, भूमि-वाहन को लेकर मन परेशान, क्रोध न करे तथा खर्च अधिक हो सकता है |

कन्या राशि वाले निर्णय लेने में असमर्थ, ऊची-उड़ान, धन आदि की प्राप्ति परंतु फिर भी असंतुष्ट, परिवार से सहयोग, शिक्षा में रुचि, स्वास्थय ठीक रहेगा तथा लाभ देरी से परंतु अवश्य मिलेगा |

तुला राशि वालों की शिक्षा में रुचि, परिवार को लेकर चिंता, संतान को लेकर चिंता, स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्य के कार्य बनने की संभावना परंतु मानसम्मान की कमी तथा लड़ाई झगड़े से बचे |

वृश्चिक राशि वाले निर्णय लेने में टाल-मटोल, पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद का योग, बड़े-बुजुर्ग के आशीर्वाद से धन की प्राप्ति, भाग्य का सहयोग मिल सकता है तथा कर्जे से बचे |

धनु राशि वालों को धन व परिवार की चिंता, पराक्रम बना रहेगा, मानसम्मान का ध्यान रखे, धोखे से बचे, लंबी यात्रा के प्रसंग, लाभ की चिंता तथा मकान संबंधित कार्य बने |

मकर राशि वाले क्रोध न करे, मनमुटाव की बन सकती है, मानसम्मान व पराक्रम बनाए रखे, यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी को लेकर संतुष्ट परंतु धन की चिंता तथा अत्यधिक मेहनत के बाद भी राज्य के कार्य बनने की संभावना कम है |

कुम्भ राशि वाले वाद-विवाद से बचे, स्वास्थय का ध्यान रखे, भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकते है, नौकरी में प्रगति के योग, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा आलस्य न करे |

मीन राशि वालों का मन चंचल, स्वास्थय ठीक रहेगा, शिक्षा में रुचि, उच्च आचार-विचार, धोखे से बचे, मन अस्थिर तथा लंबी यात्रा के प्रसंग |

Tuesday, 2 December 2014

दिसम्बर मास का राशिफल

                       
मेष राशि वाले भूमि-वाहन को लेकर चिंतित, सुख की प्राप्ति, स्वास्थय का ध्यान रखे, दुर्घटना से बचे, भाग्य का सहयोग मिल सकता है तथा लंबी यात्रा कर सकते है |

वृष राशि वालों को मानसम्मान प्राप्त होगा, पराक्रम बड़ेगा, लंबी यात्रा का योग, शिक्षा में बाधा, जीवन साथी व व्यापार को लेकर चिंतित, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, भाग्य का सहयोग, लाभ मिल सकता है तथा स्वास्थय की सावधानी बरते |

मिथुन राशि वालों को धन की चिंता, परिवार को लेकर संतुष्ट, माता के स्वास्थय का ध्यान रखे, जीवन साथी व व्यापार को लेकर संतुष्ट, आयु ठीक रहेगी तथा मेहनत के बाद राज्य के कार्य बन सकते है |

कर्क राशि वाले स्वयं  निर्णय ले, स्वास्थय ठीक-ठाक रहेगा, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, विद्या में रुचि कम हो सकती है, व्यापार में रुचि ले सकते है तथा जीवन साथी से पूर्ण सहयोग मिल सकता है |

सिंह राशि वालों के परिवार में अनबन, धन की चिंता, शिक्षा से मन विचलित, भूमि-वाहन को लेकर चिंता, शत्रुओ से परेशान तथा खर्चा अधिक हो सकता है |
कन्या राशि वालों का मन विचलित रहेगा, यात्रा के प्रसंग, भूमि-वाहन का योग, संतान से खुशखबरी, विद्या में रुचि, जीवन साथी से संतुष्ट तथा मेहनत के बाद व्यापार  में सफलता मिल सकती है |

तुला राशि वाले धन व परिवार को लेकर चिंतित, मानसम्मान व पराक्रम बनाये रखे, भूमि आदि का सुख प्राप्त होगा, जीवन साथी का पूर्ण सुख प्राप्त होगा, स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्य के कार्य बन सकते है तथा खर्चा अधिक हो सकता है |

वृश्चिक राशि वाले सुस्ती न करे, मानसम्मान व पराक्रम की चिंता, शत्रुओ से परेशान, संतान को लेकर संतुष्ट, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, भाग्य का सहयोग मिल सकता है, उच्च शिक्षा की प्राप्ति तथा लाभ में रुकावट आ सकती है |

धनु राशि वाले क्रोध न करे, धन की चिंता,शिक्षा में रुचि, राज्य के कार्य में परेशानी आ सकती है तथा शरीर कष्ट हो सकता है |

मकर राशि वालों के उच्च आचार-विचार, भूमि-वाहन आदि का योग, मानसम्मान व पराक्रम बना रहेगा, यात्रा द्वारा लाभ, जीवन साथी से संतुष्ट, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, अत्यधिक मेहनत के बाद सफलता मिल सकती है तथा शारीरिक कष्ट हो सकता है |

कुंभ राशि वालों का मन परेशान, शत्रुओ का नाश, धन की चिंता, सामान्य लाभ मिल सकता है तथा शरीर कष्ट आदि हो सकता है |

मीन राशि वाले निर्णय लेने में असमंजस में होंगे, विद्या में रुचि, संतान को लेकर संतुष्ट, व्यापार को लेकर मतभेद, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, कर्म भाव प्रबल रहेगा तथा अत्यधिक मेहनत के बाद राज्य के कार्य बन सकते है |

Friday, 31 October 2014

नवम्बर मास का राशिफल !!

                                           नवम्बर मास का राशिफल
मेष राशि वालों का स्वास्थय प्रभावित हो सकता है ।  सिर आदि में दर्द हो सकता है ।  मन स्थिर, संतान को लेकर संतुष्ट, शत्रुओ का नाश, जीवन साथी व  व्यापारिक साझीदार से अनबन तथा धन में बाधा |
वृष राशि वालों का पराक्रम बढ़ेगा, बढ़े भाई से लाभ, वाद-विवाद से बचे, संतान की लेकर संतुष्ट, स्वास्थय ठीक रहेगा, जीवन साथी व्यापारिक साझीदार से सामान्य तालमेल रहेगा तथा राज्य के कार्य बन सकते है |
मिथुन राशि वालों को धन की प्राप्ति, परिवार को लेकर संतुष्ट, खान-पान का शोकीन, पराक्रम बना रहेगा ।  मन स्थिर, मान - सम्मान बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, संतान व शिक्षा को लेकर संतुष्ट, स्वास्थय ठीक रहेगा, जीवन साथी व व्यापारिक साझीदार में अनबन हो सकती है तथा राज्य के कार्य बन सकते है
कर्क राशि वाले स्वयं निर्णय ले, स्वास्थय का ध्यान रखे, धन परिवार को लेकर संतुष्ट, यात्रा के प्रसंग, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद हो सकता है ।  संतान से तालमेल मिला-जुला रहेगा तथा तीर्थ यात्रा कर सकते है |
सिंह राशि वाले निर्णय लेने में असमर्थ, धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, मान - सम्मान व पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद हो सकता है तथा संतान व शिक्षा को लेकर संतुष्ट |
कन्या राशि वाले स्वयं निर्णय ले, ऊची सोच, धन, परिवार व शिक्षा को लेकर संतुष्ट, मान - सम्मान व पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन आदि को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है, जीवन साथी से संतुष्ट व व्यापार में लाभ मिल सकता है परंतु अधिक खर्चे से बचे |
तुला राशि वाले बुद्धि से काम ले, धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, पराक्रम बना रहेगा, मान - सम्मान बना रहेगा, स्वास्थय का ध्यान रखे ।  राज्य के कार्य बन सकते है तथा लाभ मिलने की संभावना है |
 वृश्चिक राशि वालों को नीचवर्ग के लोगो से मान - सम्मान मिल सकता है, धन में बाधा, शिक्षा में रुचि, प्रिय वक्ता, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, भाग्य का सहयोग मिल सकता है ।  राज्य के कार्य बन सकते है तथा लाभ मिलने में शंका है |
धनु राशि वाले क्रोध पर काबू रखे, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, राज्य के कार्य बन सकते है तथा लाभ की चिंता |
मकर राशि वालों को मान - सम्मान प्राप्त होगा ।  पराक्रम बना रहेगा, जीवन साथी व व्यापार को लेकर संतुष्ट रहेंगे ।  तीर्थ यात्रा के प्रसंग, धोखे से बचे तथा लाभ देरी से मिल सकता है |
कुम्भ राशि वाले धन, परिवार को लेकर संतुष्ट, स्वास्थय का ध्यान रखे, लाभ मिलने में बाधा, जीवन साथी व व्यापार को लेकर मिला-जुला फल रहेगा ।  अत्यधिक मेहनत के बाद भी राज्य के कार्य बनने की संभावना कम है |

मीन राशि वाले बुद्धि से काम ले, शिक्षा में रुचि, भाग्य का सहयोग मिल सकता है, कर्म भाव प्रबल रहेगा, स्वास्थय का ध्यान रखे, जीवन साथी व व्यापारिक साझीदार के साथ अनबन से बचे तथा राज्य से संबंधित कार्य बनने की पूरी  संभावना है |