Friday, 31 October 2014

नवम्बर मास का राशिफल !!

                                           नवम्बर मास का राशिफल
मेष राशि वालों का स्वास्थय प्रभावित हो सकता है ।  सिर आदि में दर्द हो सकता है ।  मन स्थिर, संतान को लेकर संतुष्ट, शत्रुओ का नाश, जीवन साथी व  व्यापारिक साझीदार से अनबन तथा धन में बाधा |
वृष राशि वालों का पराक्रम बढ़ेगा, बढ़े भाई से लाभ, वाद-विवाद से बचे, संतान की लेकर संतुष्ट, स्वास्थय ठीक रहेगा, जीवन साथी व्यापारिक साझीदार से सामान्य तालमेल रहेगा तथा राज्य के कार्य बन सकते है |
मिथुन राशि वालों को धन की प्राप्ति, परिवार को लेकर संतुष्ट, खान-पान का शोकीन, पराक्रम बना रहेगा ।  मन स्थिर, मान - सम्मान बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, संतान व शिक्षा को लेकर संतुष्ट, स्वास्थय ठीक रहेगा, जीवन साथी व व्यापारिक साझीदार में अनबन हो सकती है तथा राज्य के कार्य बन सकते है
कर्क राशि वाले स्वयं निर्णय ले, स्वास्थय का ध्यान रखे, धन परिवार को लेकर संतुष्ट, यात्रा के प्रसंग, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद हो सकता है ।  संतान से तालमेल मिला-जुला रहेगा तथा तीर्थ यात्रा कर सकते है |
सिंह राशि वाले निर्णय लेने में असमर्थ, धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, मान - सम्मान व पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद हो सकता है तथा संतान व शिक्षा को लेकर संतुष्ट |
कन्या राशि वाले स्वयं निर्णय ले, ऊची सोच, धन, परिवार व शिक्षा को लेकर संतुष्ट, मान - सम्मान व पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन आदि को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है, जीवन साथी से संतुष्ट व व्यापार में लाभ मिल सकता है परंतु अधिक खर्चे से बचे |
तुला राशि वाले बुद्धि से काम ले, धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, पराक्रम बना रहेगा, मान - सम्मान बना रहेगा, स्वास्थय का ध्यान रखे ।  राज्य के कार्य बन सकते है तथा लाभ मिलने की संभावना है |
 वृश्चिक राशि वालों को नीचवर्ग के लोगो से मान - सम्मान मिल सकता है, धन में बाधा, शिक्षा में रुचि, प्रिय वक्ता, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, भाग्य का सहयोग मिल सकता है ।  राज्य के कार्य बन सकते है तथा लाभ मिलने में शंका है |
धनु राशि वाले क्रोध पर काबू रखे, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, राज्य के कार्य बन सकते है तथा लाभ की चिंता |
मकर राशि वालों को मान - सम्मान प्राप्त होगा ।  पराक्रम बना रहेगा, जीवन साथी व व्यापार को लेकर संतुष्ट रहेंगे ।  तीर्थ यात्रा के प्रसंग, धोखे से बचे तथा लाभ देरी से मिल सकता है |
कुम्भ राशि वाले धन, परिवार को लेकर संतुष्ट, स्वास्थय का ध्यान रखे, लाभ मिलने में बाधा, जीवन साथी व व्यापार को लेकर मिला-जुला फल रहेगा ।  अत्यधिक मेहनत के बाद भी राज्य के कार्य बनने की संभावना कम है |

मीन राशि वाले बुद्धि से काम ले, शिक्षा में रुचि, भाग्य का सहयोग मिल सकता है, कर्म भाव प्रबल रहेगा, स्वास्थय का ध्यान रखे, जीवन साथी व व्यापारिक साझीदार के साथ अनबन से बचे तथा राज्य से संबंधित कार्य बनने की पूरी  संभावना है |

2 comments:

  1. Thanks for sharing this useful information. If you are looking for famous astrologer in India then meet Dr. Sundeep Kochar, he is the world famous astrologer in India .


    ReplyDelete
  2. Meet Dr. Sundeep Kochar, Top Astrologer in india . He is Specialist of Astrology, Vastu Consultant, Motivational Speaker, Life Coach, Actor, Anchor, Author & Awarded as “The Most Trusted Astrologer of India”.

    ReplyDelete