Thursday, 1 January 2015

Predictions - January-2015 :


Aries: Happy with the land & vehicle, business and life partner will be fine with the pace, states may impede the tasks, and work hard to get success and there are chances of journey.

Taurus: People will receive the honor. Power might remain; there are chances of journey, concerned about the children and learning, bad health. Life partner and business to continue to function and fate in a mixed-coordination can come with variation.

Gemini: The People have funds, convinced about the family and education, land-vehicle and parents worry about the nonsense, interest in education, health care and fever, pain, etc. can be stored.

Cancer: The people will not able to take decision, there are chances of journey. Honor and power will remains. Satisfied with land-vehicle, child care and learning about the nonsense and there are problem with regular works.

Leo:  People took the money and happy family, there are chances of journey, to take care of health, land & vehicle .over troubled mind, do not anger more and may be expensive month.

Virgo: People are unable to make decisions, long-flight, the realization of money but still unsatisfied, family support, education, interest in, and benefit from the delay, but there will be fine health.

Libra: People interested in education, family concerns, concerns about children, take care of health, but lack in honor.  Likely to become the regular work but slow and avoid disputes.

Scorpio: People will delay the decision, power will remain usual. There will be disputes over land vehicle, with the blessings of Elders receipt of money, and avoid loan.

Sagittarius: People will worry about family members & money. Take care of honor, avoid fraud, there are chances of long journey. Worried about benefits and housing-related work will be completed.

Capricorn:  People must be control their anger. There are chances of estrangement. Honor and power must be taken into account. There are chances of journey.  Satisfied with life partner, but worry about the money .The hard work will not able to complete regular works.

Aquarius: People must avoid disputes, to take care of health, there are sum of variation in luck. There are chances of job progress, to take care of health and not to be lazy.

Pisces: People will have Playful mood, health will be fine, interest in education, high morals, avoid fraud, unstable mind and there are chances of long journey.

Wednesday, 31 December 2014

जनवरी - 2015 का राशिफल !!!


मेष राशि वाले भूमि-वाहन की लेकर सुखी, व्यापार व जीवन साथी को लेकर तालमेल ठीक रहेगा, राज्यो का कार्ये में बाधा आ सकती है, अत्यधिक मेहनत का बाद लाभ तथा यात्राओ के प्रसंग |

वृष राशि वालों को मानसम्मान प्राप्त होगा, पराक्रम बना रहेगा, यात्रा के प्रसंग, संतान व विद्या को लेकर चिंतित, ख़ासी-जुकाम आदि हो सकता है, जीवन साथी व व्यापार को लेकर मिलाजुला-तालमेल रहेगा तथा भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकता है |

मिथुन राशि वाले धन, परिवार व शिक्षा को लेकर संतुष्ट, भूमि-वाहन व माता को लेकर फिजूल की चिंता, शिक्षा में रुचि, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा ज्वर दर्द आदि हो सकता है |

कर्क राशि वाले निर्णय लेने में टाल-मटोल करने वाले, यात्रा के प्रसंग, मानसम्मान व पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, संतान व विद्या को लेकर फिजूल की चिंता तथा राज्य के कार्य में बाधा आ सकती है |

सिंह राशि वाले धन व परिवार को लेकर सुखी, यात्रा के प्रसंग, स्वास्थय का ध्यान रखे, भूमि-वाहन को लेकर मन परेशान, क्रोध न करे तथा खर्च अधिक हो सकता है |

कन्या राशि वाले निर्णय लेने में असमर्थ, ऊची-उड़ान, धन आदि की प्राप्ति परंतु फिर भी असंतुष्ट, परिवार से सहयोग, शिक्षा में रुचि, स्वास्थय ठीक रहेगा तथा लाभ देरी से परंतु अवश्य मिलेगा |

तुला राशि वालों की शिक्षा में रुचि, परिवार को लेकर चिंता, संतान को लेकर चिंता, स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्य के कार्य बनने की संभावना परंतु मानसम्मान की कमी तथा लड़ाई झगड़े से बचे |

वृश्चिक राशि वाले निर्णय लेने में टाल-मटोल, पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद का योग, बड़े-बुजुर्ग के आशीर्वाद से धन की प्राप्ति, भाग्य का सहयोग मिल सकता है तथा कर्जे से बचे |

धनु राशि वालों को धन व परिवार की चिंता, पराक्रम बना रहेगा, मानसम्मान का ध्यान रखे, धोखे से बचे, लंबी यात्रा के प्रसंग, लाभ की चिंता तथा मकान संबंधित कार्य बने |

मकर राशि वाले क्रोध न करे, मनमुटाव की बन सकती है, मानसम्मान व पराक्रम बनाए रखे, यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी को लेकर संतुष्ट परंतु धन की चिंता तथा अत्यधिक मेहनत के बाद भी राज्य के कार्य बनने की संभावना कम है |

कुम्भ राशि वाले वाद-विवाद से बचे, स्वास्थय का ध्यान रखे, भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकते है, नौकरी में प्रगति के योग, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा आलस्य न करे |

मीन राशि वालों का मन चंचल, स्वास्थय ठीक रहेगा, शिक्षा में रुचि, उच्च आचार-विचार, धोखे से बचे, मन अस्थिर तथा लंबी यात्रा के प्रसंग |

Tuesday, 2 December 2014

दिसम्बर मास का राशिफल

                       
मेष राशि वाले भूमि-वाहन को लेकर चिंतित, सुख की प्राप्ति, स्वास्थय का ध्यान रखे, दुर्घटना से बचे, भाग्य का सहयोग मिल सकता है तथा लंबी यात्रा कर सकते है |

वृष राशि वालों को मानसम्मान प्राप्त होगा, पराक्रम बड़ेगा, लंबी यात्रा का योग, शिक्षा में बाधा, जीवन साथी व व्यापार को लेकर चिंतित, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, भाग्य का सहयोग, लाभ मिल सकता है तथा स्वास्थय की सावधानी बरते |

मिथुन राशि वालों को धन की चिंता, परिवार को लेकर संतुष्ट, माता के स्वास्थय का ध्यान रखे, जीवन साथी व व्यापार को लेकर संतुष्ट, आयु ठीक रहेगी तथा मेहनत के बाद राज्य के कार्य बन सकते है |

कर्क राशि वाले स्वयं  निर्णय ले, स्वास्थय ठीक-ठाक रहेगा, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, विद्या में रुचि कम हो सकती है, व्यापार में रुचि ले सकते है तथा जीवन साथी से पूर्ण सहयोग मिल सकता है |

सिंह राशि वालों के परिवार में अनबन, धन की चिंता, शिक्षा से मन विचलित, भूमि-वाहन को लेकर चिंता, शत्रुओ से परेशान तथा खर्चा अधिक हो सकता है |
कन्या राशि वालों का मन विचलित रहेगा, यात्रा के प्रसंग, भूमि-वाहन का योग, संतान से खुशखबरी, विद्या में रुचि, जीवन साथी से संतुष्ट तथा मेहनत के बाद व्यापार  में सफलता मिल सकती है |

तुला राशि वाले धन व परिवार को लेकर चिंतित, मानसम्मान व पराक्रम बनाये रखे, भूमि आदि का सुख प्राप्त होगा, जीवन साथी का पूर्ण सुख प्राप्त होगा, स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्य के कार्य बन सकते है तथा खर्चा अधिक हो सकता है |

वृश्चिक राशि वाले सुस्ती न करे, मानसम्मान व पराक्रम की चिंता, शत्रुओ से परेशान, संतान को लेकर संतुष्ट, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, भाग्य का सहयोग मिल सकता है, उच्च शिक्षा की प्राप्ति तथा लाभ में रुकावट आ सकती है |

धनु राशि वाले क्रोध न करे, धन की चिंता,शिक्षा में रुचि, राज्य के कार्य में परेशानी आ सकती है तथा शरीर कष्ट हो सकता है |

मकर राशि वालों के उच्च आचार-विचार, भूमि-वाहन आदि का योग, मानसम्मान व पराक्रम बना रहेगा, यात्रा द्वारा लाभ, जीवन साथी से संतुष्ट, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, अत्यधिक मेहनत के बाद सफलता मिल सकती है तथा शारीरिक कष्ट हो सकता है |

कुंभ राशि वालों का मन परेशान, शत्रुओ का नाश, धन की चिंता, सामान्य लाभ मिल सकता है तथा शरीर कष्ट आदि हो सकता है |

मीन राशि वाले निर्णय लेने में असमंजस में होंगे, विद्या में रुचि, संतान को लेकर संतुष्ट, व्यापार को लेकर मतभेद, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, कर्म भाव प्रबल रहेगा तथा अत्यधिक मेहनत के बाद राज्य के कार्य बन सकते है |

Friday, 31 October 2014

नवम्बर मास का राशिफल !!

                                           नवम्बर मास का राशिफल
मेष राशि वालों का स्वास्थय प्रभावित हो सकता है ।  सिर आदि में दर्द हो सकता है ।  मन स्थिर, संतान को लेकर संतुष्ट, शत्रुओ का नाश, जीवन साथी व  व्यापारिक साझीदार से अनबन तथा धन में बाधा |
वृष राशि वालों का पराक्रम बढ़ेगा, बढ़े भाई से लाभ, वाद-विवाद से बचे, संतान की लेकर संतुष्ट, स्वास्थय ठीक रहेगा, जीवन साथी व्यापारिक साझीदार से सामान्य तालमेल रहेगा तथा राज्य के कार्य बन सकते है |
मिथुन राशि वालों को धन की प्राप्ति, परिवार को लेकर संतुष्ट, खान-पान का शोकीन, पराक्रम बना रहेगा ।  मन स्थिर, मान - सम्मान बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, संतान व शिक्षा को लेकर संतुष्ट, स्वास्थय ठीक रहेगा, जीवन साथी व व्यापारिक साझीदार में अनबन हो सकती है तथा राज्य के कार्य बन सकते है
कर्क राशि वाले स्वयं निर्णय ले, स्वास्थय का ध्यान रखे, धन परिवार को लेकर संतुष्ट, यात्रा के प्रसंग, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद हो सकता है ।  संतान से तालमेल मिला-जुला रहेगा तथा तीर्थ यात्रा कर सकते है |
सिंह राशि वाले निर्णय लेने में असमर्थ, धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, मान - सम्मान व पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद हो सकता है तथा संतान व शिक्षा को लेकर संतुष्ट |
कन्या राशि वाले स्वयं निर्णय ले, ऊची सोच, धन, परिवार व शिक्षा को लेकर संतुष्ट, मान - सम्मान व पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन आदि को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है, जीवन साथी से संतुष्ट व व्यापार में लाभ मिल सकता है परंतु अधिक खर्चे से बचे |
तुला राशि वाले बुद्धि से काम ले, धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, पराक्रम बना रहेगा, मान - सम्मान बना रहेगा, स्वास्थय का ध्यान रखे ।  राज्य के कार्य बन सकते है तथा लाभ मिलने की संभावना है |
 वृश्चिक राशि वालों को नीचवर्ग के लोगो से मान - सम्मान मिल सकता है, धन में बाधा, शिक्षा में रुचि, प्रिय वक्ता, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, भाग्य का सहयोग मिल सकता है ।  राज्य के कार्य बन सकते है तथा लाभ मिलने में शंका है |
धनु राशि वाले क्रोध पर काबू रखे, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, राज्य के कार्य बन सकते है तथा लाभ की चिंता |
मकर राशि वालों को मान - सम्मान प्राप्त होगा ।  पराक्रम बना रहेगा, जीवन साथी व व्यापार को लेकर संतुष्ट रहेंगे ।  तीर्थ यात्रा के प्रसंग, धोखे से बचे तथा लाभ देरी से मिल सकता है |
कुम्भ राशि वाले धन, परिवार को लेकर संतुष्ट, स्वास्थय का ध्यान रखे, लाभ मिलने में बाधा, जीवन साथी व व्यापार को लेकर मिला-जुला फल रहेगा ।  अत्यधिक मेहनत के बाद भी राज्य के कार्य बनने की संभावना कम है |

मीन राशि वाले बुद्धि से काम ले, शिक्षा में रुचि, भाग्य का सहयोग मिल सकता है, कर्म भाव प्रबल रहेगा, स्वास्थय का ध्यान रखे, जीवन साथी व व्यापारिक साझीदार के साथ अनबन से बचे तथा राज्य से संबंधित कार्य बनने की पूरी  संभावना है |

Monday, 20 October 2014

चौघड़िया मूहर्त (श्री महालक्ष्मी पूजन)



23 अक्टूबर 2014      
                     चौघड़िया मूहर्त (श्री महालक्ष्मी पूजन) 

  दुकान का मूहर्त = 12.6 से ( लाभ ) मूहर्त लग रहा है जो की 14.52 तक रहेगा | इसके बाद 13.5 से मकर( चर ) लग्न है परंतु शुभ अंशो में होने के कारण इस लग्न में भी पूजा करना फलदायक रहेगा |

घर का मूहर्त = शाम को 7.0 बजे से ( अमृत ) मूहर्त ( वृष ) लग्न मे पड़ रही है| जो की स्थिर लग्न है इस लग्न में पूजा करने से धन-धान्य आदि में व्रद्धि होगी |

Monday, 6 October 2014

::October Predictions 2014 ::


Aries


: Aries: Aries will get the pleasure of those land-vehicle, etc., can be a pain in the waist-hip etc., can come see-saw in business, life feud with fellow survivors and context of the pilgrimage.

Taurus


Taurus will get respect ones, can benefit enormously after the trip, convinced about the children, must pay special attention to health will be fine and business . 

Gemini


: The hunter who eat well in Gemini, sweet speaking, the task can become blockages and is interested in trading, receipt of funds, achievement of happiness, contented child to education and with spouses and survivors of estrangement .

Cancer


People are interested in religious rituals, health can be affected, will receive respects, might remain, yoga journey, land-vehicle sum, the states and the fate cooperation activities can hinder. 

Leo


Leo convinced about the money and family, Respects will be fine, the context of travel, and the cost can be convinced about children and education 

Virgo


Virgo does not make decisions in haste, plus concerns about the nonsense, may be debate over land-vehicle, lying left and could benefit from delay. 

Libra


Libra bug of the prosperity toiletries, satisfied to education, respects will be fine, could drop in power, would be good health and may hinder the activities of states. 

Scorpio


Scorpio satisfied with the money amount, interest in education, in the context of pilgrimage, according to his own benefit, and the fate lying survivors can get support from Luck. 

Sagittarius


Sagittarius must avoids the anger, may be debate over land-vehicle, states are expected to fraud-related activities, exercise caution and doubt in benefits 

Capricorn


The power reduction in Capricorn, the context of travel, business and life partner worry about the nonsense, can be extremely hard work and the benefits of the state is in doubt. 

Aquarius


Aquarius worry about the money, cold-fever etc. may therefore take special care of health, luck and hard work of the association may not decrease. 

Pisces


Pisces who does not rush into any decisions, interest in learning, interest in religious activities, the business can come in and see-saw big trouble otherwise take care of health.

चंद ग्रहण का फल

                                                                    



8 अक्टूबर 2014 को यह ग्रहण मीन राशि रेवती नक्षत्र में पड़ने वाला चंद्रमा शुरू से ही खंडित रहेगा | ग्रहण समाप्ति की अवधि के बाद चंद उदय होगा, यह ग्रहण हिमाचल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उतर प्रदेश तथा उतराखंड में ग्रहस्तोदय रहेगा | इस दिन ग्रहण का स्पर्श दोपहर 2.50 से शुरू होगा | ग्रहण का मध्यकाल दोपहर बाद 4.30 तक रहेगा तथा मोक्ष का समय शाम 6.4 कुछ सेकंड पर होगा | चंद ग्रहण का आरंभ चंद उदय के साथ ही 6.51 पर समाप्ति भी शाम को 6.4 पर होगा | यह ग्रहण दिल्ली में केवल 2 मिनट 29 सेकंड ही दिखेगा | चंद ग्रहण का फल वृष, सिंह, धनु और मकर राशि वालों के लिए  उतम | मेष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक तथा कुम्भ राशि वालों के लिय मध्यम रहेगा तथा मीन राशि और रेवती नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातको के लिए हानिकारक रहेगा |