मेष राशि वालों के लिए काम का बोझ बड़ सकता है, जल्दबाज़ी में अपना नुकसान कर सकते है, परिवार का पूरा साथ मिलेगा तथा अपने काम पर ध्यान केंद्रित करे |
वृषभ राशि वालों के लिए शुभ रहेगा, इस समय कोई नया कार्य की शुरुवात हो सकती है | बोली में मिठास लाए | फिजूल के खर्चे से बचे तथा आने वाले समय में सभी कम पूरे होंगे |
मिथुन राशि वालों ले लिए आय में व्रद्धि, साथ ही शुभ फलो की प्राप्ति होगी तथा किसी भी तरह का परिवर्तन लाभकारी हो सकता है |
कर्क राशि वालों के लिए मिलाजुला फल रहेगा, कार्य में व्यस्त रहने की कोशिश करे, जीवन साथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे। यात्रा के प्रसंग तथा नए अवसर के योग बनेगे |
सिंह राशि वाले के लिए विशेष शुभ रहेगा, अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है यह समय आपके लिए शुभ रहेगा तथा समय का लाभ उठाए |
कन्या राशि वाले के लिए किसी भी प्रकार के निवेश के लिए शुभ रहेगा, कार्य में बढ़ोतरी होगी, प्रेम प्रसंग के योग तथा परिवार से सहयोग मिलेगा |
तुला राशि वाले के लिए शुभ रहेगा, कार्यो में सफलता के योग बनेगे, खानपान पर विशेष ध्यान दे, अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है तथा आपकी इच्छा की पूर्ति होगी |
वृश्चिक राशि वालों की कैरियर में तरक्की के योग, समय का सदुपयोग करे, घर व कार्ये में संतुलन रखे तथा जीवन साथी के साथ संतुलन बनाए रखे |
धनु राशि वालों के लिए रुके कार्ये बनेगे, व्यवहार अनुकूल रखे तथा आने वाला समय शुभ रहेगा |
मकर राशि वाले अपने अधिकारी से फिजूल के वाद –विवाद से बचे, मित्रो का सहयोग मिलेगा, धीरे-धीरे सारे कार्ये बनेगे तथा आपने कार्ये पर विशेष ध्यान दे |
कुम्भ राशि वाले फिजूल के खर्चे से बचे, धन संचय के योग, घर में खुशी का उत्सव रहेगा तथा जीवन साथी के सहयोग मिलेगा |
मीन राशि वाले के लिए धन की स्थिति मजबूत रहेगी, भाग्य का साथ मिलेगा, कार्यो में सफलता के योग, कर्ज़ से मुक्ति तथा शत्रुओ
No comments:
Post a Comment