Thursday, 1 August 2019

अगस्त मास का राशिफल - 2019


मेष राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा परंतु जीवन साथी के स्वास्थय का ध्यान रखे, शत्रुओ की हानि, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, माता का सुख, मन खुश रहेगा, प्रेम विवाह के प्रसंग, भाग्य में उतार-चड़ाव, नये कार्य बनेगे परंतु लाभ की चिंता बनी रहेगी |

वृषभ राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, प्रिय वक्ता, भाषण देने में चतुर, संतान की और से संतुष्ट, उच्च शिक्षा के योग, लंबी यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी कुछ जिददी स्वभाव के हो सकते है, लाभ के योग, भाग्य का समर्थन मिलेगा तथा व्यापार वर्ग के लिया शुभ रहेगा |

मिथुन राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, परिवार आदि का सुख, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, लंबी यात्रा के प्रसंग, नोकरी वर्ग के लिए शुभ रहेगा, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, कर्म भाव प्रबल रहेगा, विवाह में विलम्भ तथा भाग्य में उतार-चड़ाव बना रहेगा |

कर्क राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, अचानक धन की प्राप्ति के योग, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, हवाई यात्रा के प्रसंग, संतान जिददी हो सकती है, संतान की रुचि टेकनिकल कार्यो में हो सकती है, तीर्थ यात्रा के योग, शत्रु वर्ग परेशान कर सकते है, भाग्य द्वारा कार्य बनेगे, धर्म-कर्म के कार्य में रुचि ले सकते है तथा जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा |

सिंह राशि वाले निर्णय लेने में आलस न करे, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, लाभ के योग बन रहे है, परिवार का सुख, खान-पान के शोकीन, आभूषण आदि खरीद सकते है, मानसम्मान पर ध्यान दे, भूमि, भवन-निर्माण आदि के योग, कुशल वक्ता, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा तथा जीवन साथी के साथ फिजूल की बहस से बचे |

कन्या राशि वाले निर्णय लेने में समर्थ, तीव्र बुद्धि वाले, अत्यंत मेहनती होंगे, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, अचानक धन का व्य्य हो सकता है, विवाह में विलम्भ हो सकता है, शत्रुओ से सावधान रहे, लाभ की चिंता बनी रहेगी तथा धीरे-धीरे इच्छा पूरी होंगी |

तुला राशि वालों के धीरे-धीरे लाभ के योग बनेगे, सोच-विचार करके बोले, हवाई यात्रा के प्रसंग, शत्रुओ व रोग की हानि, माता का सुख, मन संतुष्ट रहेगा, राज्य से संबंधीत कार्य बनेगे तथा अचानक लाभ हो सकता है |

वृश्चिक राशि वाले अपने स्वभाव पर ध्यान दे, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, प्रबल शिक्षा के योग, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, परिवार का सहयोग, अच्छी व नेक संतान प्राप्त होगी, खर्चे बड़े रहेगे तथा लाभ के योग |

धनु राशि वालों को ऐशों-आराम का हर प्रकार का सुख मिलेगे परंतु संतान सुख में कमी आ सकती है, अचानक लाभ के योग बनेगे, कर्म भाव प्रबल रहेगा, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे तथा अचानक भाग्य का समर्थन मिलेगा |

मकर राशि वाले स्वयं अपने बाहुबल से धन उपार्जन करने वाले, लाभ की स्थिति बनेगी परंतु सोच-विचार करके बोले, तीर्थ यात्रा के योग, जीवन साथी का सुख, संतान सुख में बाधा तथा गुप्तांग में दाद-खाद,खुजली आदि हो सकती है |

कुंभ राशि वाले क्रोध पर काबू रखे, विवेक व धेर्य के काम ले, धन की स्थिति अच्छी रहेगी परंतु लाभ की चिंता, भूमि, भवन-निर्माण आदि का योग, जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा तथा सामाजिक कार्यो में रुचि ले सकते है |

मीन राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, कर्म भाव प्रबल रहेगा, व्यापार वर्ग के लिए शुभ रहेगा, भाग्य का समर्थन मिलेगा, भूमि-वाहन आदि के होते हुए भी सुख में कमी, संतान की और से संतुष्ट तथा धीरे-धीरे मन की इच्छाए पूरी होगी |    

Saturday, 13 July 2019

                       जुलाई मास चन्द्र ग्रहण का फल -2019

शुक्ल पक्ष ( गुरु पुर्णिमा ) 16/17 जुलाई 2019 को चन्द्र ग्रहण सम्पूर्ण भारत में दिखाई देगा  यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, दक्षिणी जापान के अलावा एशिया महादीप के अनेक के अतिरिक्त शेष दक्षिण अमेरिका के महादीप में दिखाई देगा | इस ग्रहण का सूतक 16 जुलाई शाम को 3.45 से प्रारंभ होगा तथा ग्रहण का मोक्ष भारतीय समयानुसार 17 जुलाई की रात्री को 4.00 बजे होगा | ग्रहण काल में रोगी, गर्भवती तथा व्रद्धा मनुष्य को छोड़कर खाना-पीना वर्जित माना गया है | इस समायावधि के अंदर गर्भवती स्त्री को अग्नि से दूर सोने से तथा किसी धार-धार वस्तुओ से तथा किसी चीज़ को काटने से बचना चाहिए | यह ग्रहण धनु व  मकर राशि में पड़ रहा है | यह ग्रहण धनु व मकर राशियो के लिए अशुभ रहेगा |
                          
ग्रहण का निम्न राशियो पर प्रभाव -

मेष - अचानक धन लाभ, बिगड़े काम बनने की संभावना तथा स्वस्थ्य के लिए शुभ रहेगा |
वृषभ - यह समय कष्टकारी रहेगा, परिवार में कलह , अचानक धन हानि तथा व्य्य की अधिकता रहेगी |
मिथुन - रुक-रुक कर कार्य बनेगे, स्वास्थय का ध्यान दे तथा कार्य बिगड़ने की संभावना है |
कर्क - चिंता का समय, शारीरिक कष्ट तथा धन हानि |
सिंह - मानसिक क्लेश, परिवार में कलह, व्यापार में हानि के योग |
कन्या  - कार्यो में सफलता, खुशखबरी मिलने की संभावना तथा विवाह के योग |
तुला -  मानसिक चिंता, स्वास्थ्य की हानि तथा पारिवारिक कलह |
वृश्चिक - अशुभ समय रहेगा तथा सावधानी बरते |
धनु - चिंता, व्यापार का रुक-रुक कर चलना तथा संतान की और से परेशानी |
मकर - यह समय अशुभ रहेगा, सावधानी बरते |
कुंभ - व्यापार में सफलता, सुख-शांति, अचानक धन लाभ, किसी नए कार्य का बनना तथा मानसम्मान मिलने की संभावना |
मीन - यह समय अशुभ रहेगा, सावधानी बरते |

 
  

Sunday, 30 June 2019

जुलाई मास का राशिफल - 2019

मेष राशि वालों के पराक्रम में व्रद्धि, अनुज भाई-बहनो से लाभ, लंबी यात्रा के प्रसंग, मानसम्मान बढ़ेगा, जुलाई  में धीरे-धीरे तरक्की होगी, भूमि-वाहन आदि का योग तथा भाग्य का समर्थन मिलेगा |

वृषभ राशि वालों का शरीर दर्द, स्वास्थय पर ध्यान दे, बोली में मधुरता लाये, मानसम्मान की चिंता, कार्य में जल्दबाजी न करे, भाग्य का सहयोग मिलेगा तथा कार्य बनेगे परंतु धेर्य से कम ले |

मिथुन राशि वालों का स्वास्थय प्रभावित होगा, सिर दर्द, त्वचा संबंधित रोग आदि होगा, मानसम्मान को लेकर चिंता, मन अस्थिर, जीवन साथी से मानसम्मान मिलेगा, भाग्य में उतार-चड़ाव तथा धार्मिक यात्रा के प्रसंग |

कर्क राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाजी न करे, लंबी यात्रा के योग, गर्भपात की  संभावना, शत्रुओ की हानि, स्वास्थय ठीक रहेगा, सुख के साधन में बढ़ोतरी, प्रेम-प्रसंग की अनुभूति तथा नोकरी वर्ग ले लिए धन प्राप्ति के योग |

सिंह राशि वाले सौंदर्य प्रसाधान के शोकीन, स्वास्थय के प्रति लापरवाही न बरते, लाभ के योग, मानसम्मान प्राप्त होगा, उच्च शिक्षा के योग, अच्छे आचार-विचार, शत्रुओ से सावधान तथा व्यापार में धीरे-धीरे सफलता मिलेगी |

कन्या राशि वाले भाग्य के भरोसे न रहे, स्वय परिश्रम करे, ऐश्वर्य चीज़ों पर खर्च करने वाले, लंबी यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी का स्वास्थय प्रभावित होगा, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान तथा नोकरी वर्ग के लिए शुभ रहेगा |

तुला राशि वालों को शारीरिक कष्ट रहेगा, मानसम्मान व पराक्रम में व्रद्धि, भाग्य में उतार-चड़ाव, भूमि-वाहन प्राप्ति का योग तथा राज्यसंबंधित कार्य में रुकावट आ सकती है |
 वृश्चिक राशि वाले अत्यधिक मेहनती, पराक्रमी, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, शत्रुओ की हानि, स्वास्थय पर ध्यान दे तथा जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा |

धनु राशि वालों का स्वास्थ्य प्राय: ठीक रहेगा, धन आएगा परंतु रुकेगा नहीं, संतान से सम्मान, जांघों आदि में दर्द की संभावना तथा व्यापार में धेर्य से काम  ले |

मकर राशि फिजूल के वाद-विवाद से बचे, संतान को लेकर चिंता, जीवन साथी से फिजूल के वाद-विवाद से बचे तथा व्यापार वर्ग के लिए लाभ की स्थिति |

कुम्भ राशि वालों के राज्यसंबंधित कार्य बनेंगे, बड़े भाई के लाभ, मानसम्मान व पराक्रम की व्रद्धि, भाग्य का समर्थन मिलेगा, वात-कफ आदि से परेशानी तथा जीवन साथी से मनमुटाव की स्थिति  बनने की संभावना है |

मीन राशि वाले निर्णय लेने में असमंजस में रहेगे, भूमि प्राप्ति का योग, लंबी यात्रा के प्रसंग, मन अस्थिर रहेगा, रोग की हानि तथा लाभ की स्थिति बनेगी |

Friday, 31 May 2019

जून मास का राशिफल- 2019


मेष राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, शिक्षा प्राप्ति के योग, संतान सुख में विलम्भ, नोकरी में स्थान परिवर्तन या अपना व्यापार कर सकते है, मानसम्मान की चिंता कर सकते है, धन की स्थिति अच्छी रहेगी परंतु आलस से बचे, धोखे से बचे, शत्रु परेशान कर सकते है, आतों व गैस से संबंधित परेशानी हो सकती है, भाग्य का समर्थन मिलेगा, अचानक धर्म-कर्म में रुचि ले सकते है तथा धीरे-धीरे कार्य बनेगे तथा फिजूल की चिंता से बचे |

वृषभ राशि वालों के नेत्रो में कष्ट, खेल-कूद आदि में रुचि ले सकते है, परिवार के सुख में कमी, पड़ोसी व मित्रो से सम्मान मिल सकता है, भूमि-वाहन आदि के सुख में कमी, जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे, कोई पुराना रोग परेशान कर सकता है, लाभ की चिंता, भाग्य में उतार-छड़ाव तथा नोकरी वर्ग के लिए शुभ रहेगा परंतु धेर्य से काम ले |

मिथुन राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, माता का सुख, परिवार का सुख, धन की स्थिति में सुधार होगा, मन प्रससन रहेगा, रोग व शत्रु की हानि, विवाह आदि में विलम्भ हो सकता है, प्रेम-प्रसंग की संभावना, राज्यो के कार्यो में बाधा आएगी तथा भाग्य का पूरा समर्थन मिलेगा |

कर्क राशि वालों के यात्रा के प्रसंग, लाभ धीरे-धीरे मिलेगा, मित्रो व पड़ोसियो से सम्मान, सोच-समझकर खर्चा करने वाले, संतान सुख में बाधा, भूमि-भवन निर्माण आदि का योग, जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, कर्जे से बचे तथा भाग्य में अचानक उतार-चड़ाव आ सकते है |

सिंह राशि वाले अत्यंत मेहनती व पराक्रमी होंगे, निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करे, शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करे, धन की स्थिति ठीक रहेगी परंतु लाभ की चिंता से बचे, राज्य से संबंधित कार्य बनने की संभावना, मानसम्मान में व्रद्धि, तीर्थ यात्रा के प्रसंग तथा व्यापार वर्ग के लिए शुभ रहेगा |

कन्या राशि वालों के धीरे-धीरे कार्य बनेगे, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, धन की स्थिति में सुधार होगा, मानसम्मान व पराक्रम में कमी आ सकती है, जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे, शिक्षा के प्रबल योग बन रहे है, सोच-विचार करके बोले, गले व चहेरे से संबंधित परेशानी ही सकती है, नोकरी वर्ग व व्यापार वर्ग के लिए शुभ रहेगा तथा खर्चे में कमी न आएगी |

तुला राशि वाले भाग्य के सहारे न रहे, व्यापार में सुधार आएगा, स्वास्थय पर विशेष ध्यान दे, फिजूल के अहम से बचे, भूमि-भवन निर्माण आदि का योग, मानसम्मान मिल सकता है, संतान सुख में बाधा तथा स्वास्थय पर विशेष ध्यान दे |

वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थय प्रभावित हो सकता है, अचानक धन प्राप्ति के योग बनेगे, संतान के स्वास्थय पर ध्यान दे, हवाई यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी द्वारा संतुष्ट तथा राज्यो के कार्यो में बाधा आएगी |

धनु राशि वालों के अचानक भाग्य में उतार-चड़ाव, धन की स्थिति में सुधार व लाभ के योग बनेगे, परिवार का सुख व सहयोग मिलेगा, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, व्य्य ही हानि, गुप्तांग से संबंधित पीड़ा तथा राज्य के कार्यो में बाधा |

मकर राशि वालों के लिए धन की स्थिति ठीक रहेगी परंतु लाभ की चिंता, हवाई यात्रा के प्रसंग, मानसम्मान पर ध्यान दे, भूमि-भवन निर्माण आदि के योग, पेट से संबंधित पीड़ा, भाग्य का समर्थन मिलेगा परंतु स्वयं भी प्रयास करते रहे |

कुंभ राशि वाले विवेक व धेर्य से काम ले, हवाई यात्रा के प्रसंग, भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा, अचानक लाभ के योग बनेगे व इच्छापूर्ति होगी, वाहन आदि का योग, भाग्योदय विवाह के बाद होगा, प्रेम-प्रसंग के योग बन रहे है |

मीन राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, अचानक राज्य संबंधित कार्य बन सकते है, भाग्य में उतार-चड़ाव, धन की स्थिति प्राय: ठीक रहेगी, किसी पुराने मित्र से भेट को सकती है तथा लाभ की चिंता बनी रहेगी |