जुलाई
मास चन्द्र ग्रहण का फल -2019
शुक्ल पक्ष ( गुरु पुर्णिमा ) 16/17 जुलाई 2019 को
चन्द्र ग्रहण सम्पूर्ण भारत में दिखाई देगा यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, दक्षिणी जापान के अलावा एशिया महादीप के अनेक के अतिरिक्त शेष दक्षिण
अमेरिका के महादीप में दिखाई देगा | इस ग्रहण का सूतक 16
जुलाई शाम को 3.45 से प्रारंभ होगा तथा ग्रहण का मोक्ष भारतीय समयानुसार 17 जुलाई
की रात्री को 4.00 बजे होगा | ग्रहण काल में रोगी, गर्भवती तथा व्रद्धा मनुष्य को छोड़कर खाना-पीना वर्जित माना गया है | इस समायावधि के अंदर गर्भवती स्त्री को अग्नि से दूर सोने से तथा किसी
धार-धार वस्तुओ से तथा किसी चीज़ को काटने से बचना चाहिए | यह
ग्रहण धनु व मकर राशि में पड़ रहा है | यह ग्रहण धनु व मकर राशियो के लिए अशुभ रहेगा |
मेष - अचानक धन लाभ, बिगड़े काम
बनने की संभावना तथा स्वस्थ्य के लिए शुभ रहेगा |
वृषभ - यह समय कष्टकारी रहेगा, परिवार में कलह , अचानक धन हानि तथा व्य्य की
अधिकता रहेगी |
मिथुन - रुक-रुक कर कार्य
बनेगे, स्वास्थय का ध्यान दे तथा कार्य बिगड़ने की संभावना है
|
कर्क - चिंता का समय, शारीरिक
कष्ट तथा धन हानि |
सिंह - मानसिक क्लेश, परिवार
में कलह, व्यापार में हानि के योग |
कन्या -
कार्यो में सफलता, खुशखबरी मिलने की संभावना तथा
विवाह के योग |
तुला -
मानसिक चिंता, स्वास्थ्य की हानि तथा पारिवारिक
कलह |
वृश्चिक - अशुभ समय रहेगा तथा सावधानी बरते |
धनु - चिंता, व्यापार का रुक-रुक कर चलना तथा संतान की और से परेशानी |
मकर - यह समय अशुभ रहेगा, सावधानी बरते |
कुंभ - व्यापार में सफलता, सुख-शांति, अचानक धन लाभ,
किसी नए कार्य का बनना तथा मानसम्मान मिलने की संभावना |
मीन - यह समय अशुभ रहेगा, सावधानी बरते |
Top indian Astrologer
ReplyDeleteWorld Famous Astrologer
Astrologer in India
Astrologer Specialist
Online Astrologer