Tuesday, 2 February 2021

फरवरी मास का राशिफल – 2021

मेष राशि वाले निर्णय लेने में असमर्थ, यात्रा के प्रसंग, भूमि-वाहन की और से लाभ, मन प्रसन्न , व्यापार व जीवन साथी से मतभेद तथा लाभ कम हो सकता है |

वृष राशि वाले धन व परिवार की और से संतुष्ट, शिक्षा में रुचि, स्त्री वर्ग से सम्मान, पेट में रोग की आशंका तथा धार्मिक यात्रा भी हो सकती है |

मिथुन राशि वालों का स्वास्थय ठीक रहेगा, धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, मन प्रसन्न रहेगा,संतान को लेकर चिंता, जीवन साथी से असंतुष्ट तथा लाभ में रुकावट आ सकती है |

कर्क राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा, स्वास्थय ठीक रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर वाद विवाद, कोई पुराने रोग से मुक्ति तथा धन को लेकर चिंता |

सिंह राशि वालों के पराक्रम में व्रद्धि, मानसम्मान बने रखे, संगीत व मनोरंजन में रुचि,धन को लेकर चिंता, तीर्थ यात्रा तथा लाभ मिल सकता है |

कन्या राशि वालों का स्वास्थय प्रभावित हो सकता है,धन व परिवार को लेकर चिंता, यात्रा में रुकावट, गुप्त भाग में रोग की शंका, व्यापार - भागीदार से मतभेद हो सकता है तथा लाभ मिल सकता है |

तुला राशि वाले मानसिक रूप से परेशान, निर्णय लेने में असमर्थ, यात्रा के प्रसंग, संतान को लेकर संतुष्ट, व्यापार को लेकर अनबन हो सकती है तथा कर्म भाव प्रबल रखे |

वृश्चिक राशि वाले धन को लेकर संतुष्ट, खान-पान के शोकीन, सिर दर्द आदि हो सकता है, संतान व परिवार को लेकर चिंतित तथा भाग्य सहायता कर सकता है |

धनु राशि वाले सौन्दर्य प्रसाधान खरीद सकते है, मान - सम्मान बनाए रखे, संतान व शिक्षा को लेकर चिंता, व्यापार ठीक रहेगा तथा लाभ मिलने में शंका |

मकर राशि वालों को धन की प्राप्ति, वाहन को लेकर चिंता, मानसम्मान को लेकर चिंतित, व्यापार को लेकर संतुष्ट, मन प्रसन्न रहेगा, उच्च-विचार उत्पन्न होगे, कर्म भाव प्रबल रहेगा तथा जीवन साथी से संतुष्ट |

कुम्भ राशि वालों को शारीरिक कष्ट, धन की प्राप्ति, पराक्रम में कमी, यात्रा के प्रसंग, छोटे भाई से अनबन, संतान व शिक्षा को लेकर संतुष्ट तथा भाग्य पर निर्भर न रहे |

मीन राशि वाले धन व परिवार की और से चिंतित, संतान को लेकर संतुष्ट, शिक्षा में रुचि, उच्च-विचार, दुर्घटना आदि हो सकती है तथा स्थान परिवर्तन हो सकता है |

 

 

Wednesday, 30 December 2020

जनवरी मास का राशिफल- 2021

 

मेष राशि वाले भूमि-वाहन की लेकर सुखी, व्यापार व जीवन साथी को लेकर तालमेल ठीक रहेगा, राज्यो का कार्ये में बाधा आ सकती है, अत्यधिक मेहनत का बाद लाभ तथा यात्राओ के प्रसंग |

वृष राशि वालों को मानसम्मान प्राप्त होगा, पराक्रम बना रहेगा, यात्रा के प्रसंग, संतान व विद्या को लेकर चिंतित, ख़ासी-जुकाम आदि हो सकता है, जीवन साथी व व्यापार को लेकर मिलाजुला-तालमेल रहेगा तथा भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकता है |

मिथुन राशि वाले धन, परिवार व शिक्षा को लेकर संतुष्ट, भूमि-वाहन व माता को लेकर फिजूल की चिंता, शिक्षा में रुचि, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा ज्वर दर्द आदि हो सकता है |

कर्क राशि वाले निर्णय लेने में टाल-मटोल करने वाले, यात्रा के प्रसंग, मानसम्मान व पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर संतुष्ट, संतान व विद्या को लेकर फिजूल की चिंता तथा राज्य के कार्य में बाधा आ सकती है |

सिंह राशि वाले धन व परिवार को लेकर सुखी, यात्रा के प्रसंग, स्वास्थय का ध्यान रखे, भूमि-वाहन को लेकर मन परेशान, क्रोध न करे तथा खर्च अधिक हो सकता है |

कन्या राशि वाले निर्णय लेने में असमर्थ, ऊची-उड़ान, धन आदि की प्राप्ति परंतु फिर भी असंतुष्ट, परिवार से सहयोग, शिक्षा में रुचि, स्वास्थय ठीक रहेगा तथा लाभ देरी से परंतु अवश्य मिलेगा |

तुला राशि वालों की शिक्षा में रुचि, परिवार को लेकर चिंता, संतान को लेकर चिंता, स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्य के कार्य बनने की संभावना परंतु मानसम्मान की कमी तथा लड़ाई झगड़े से बचे |

वृश्चिक राशि वाले निर्णय लेने में टाल-मटोल, पराक्रम बना रहेगा, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद का योग, बड़े-बुजुर्ग के आशीर्वाद से धन की प्राप्ति, भाग्य का सहयोग मिल सकता है तथा कर्जे से बचे |

धनु राशि वालों को धन व परिवार की चिंता, पराक्रम बना रहेगा, मानसम्मान का ध्यान रखे, धोखे से बचे, लंबी यात्रा के प्रसंग, लाभ की चिंता तथा मकान संबंधित कार्य बने |

मकर राशि वाले क्रोध न करे, मनमुटाव की बन सकती है, मानसम्मान व पराक्रम बनाए रखे, यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी को लेकर संतुष्ट परंतु धन की चिंता तथा अत्यधिक मेहनत के बाद भी राज्य के कार्य बनने की संभावना कम है |

कुम्भ राशि वाले वाद-विवाद से बचे, स्वास्थय का ध्यान रखे, भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकते है, नौकरी में प्रगति के योग, स्वास्थय का ध्यान रखे तथा आलस्य न करे |

मीन राशि वालों का मन चंचल, स्वास्थय ठीक रहेगा, शिक्षा में रुचि, उच्च आचार-विचार, धोखे से बचे, मन अस्थिर तथा लंबी यात्रा के प्रसंग |

 

Tuesday, 1 December 2020

दिसम्बर मास का राशिफल-2020


मेष राशि वाले निर्णय लेने में समर्थ जल्दबाज़ी न करे, धेर्य व विवेक काम से काम ले, धन प्राप्ति को लेकर चिंतित हो सकते है, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, मानसम्मान मिल सकता है, पेट में आतों व पाचन-क्रिया से संबंधित परेशानी हो सकती है, मन परेशान हो सकता है, गर्भपात की संभावना है, भाग्य में उतार-छड़ाव बना रहेगा, कर्जे आदि से मुक्ति मिल सकती है, व्यापार सामान्य रहेगा परंतु लाभ की चिंता |
 
वृषभ राशि वाले ख़ासी-जुखाम, बुखार आदि से परेशान हो सकते है, धन की स्थिति प्राय: ठीक रहेगी, संतान सुख में कमी, मानसम्मान पर ध्यान दे, भगधोड़ बनी रहेगी, खर्चे में कमी न आएगी, कर्म भाव प्रबल रहेगा, व्यापार में बदलाव या स्थान परिवर्तन कर सकते है तथा लाभ की स्थिति बनेगी |
 
मिथुन राशि वालों के परिवार में अनबन की स्थिति बन सकती है, मन प्रससन रहेगा, भूमि-वाहन आदि का सुख, धन के प्रति लालसा बढ़ सकती है, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, अच्छे मित्र प्राप्त होंगे, प्रेम-प्रसंग की संभावना परंतु प्रेम-विवाह में बाधा आ सकती है, वात-कफ इत्यादि के कारण परेशान हो सकते है स्वस्थय पर ध्यान दे, विवाह में विलंभ, राज्य से संबंधित कार्य बन सकते है तथा भाग्य में उतार-चड़ाव बना रहेगा |
 
कर्क राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, धन की स्थिति ठीक रहेगी, फोड़े-फुंसी, गले में ख़राश, त्वचा व नेत्रो में कष्ट हो सकता है, हवाई यात्रा के प्रसंग, भूमि-वाहन आदि का सुख, राज्य के कार्यो में बाधा आ सकती है, शत्रु वर्ग परेशान कर सकते है, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, घर में कोई शुभ कार्य होने की संभावना है तथा ऐश्वर्य की वस्तुओ व हर प्रकार के सुख में व्रद्धि होगी |
 
सिंह राशि वाले सोच-समझकर निर्णय लेने वाले होंगे, तीव्र बुद्धि वाले होंगे, भाषा में मधुतरा, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, लाभ के योग बनेगे, भूमि-वाहन आदि का सुख, कोई मांगलिक हो सकता है, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा तथा व्य्य की हानि होगी |
 
कन्या राशि वालों को भाग्य का समर्थन मिलेगा, अच्छे वक्ता, पेट में जलन, वायु-विकार आदि से संबंधित पीड़ा हो सकती है, भवन-भूमि आदि के सुख में कमी, विवाह में विलंभ, शत्रु वर्ग या किसी पुराने रोग द्वारा परेशान हो सकते है तथा लाभ की चिंता बनी रहेगी |
 
तुला राशि वालों के लिए संतान प्राप्ति में बाधा, गर्भपात की संभावना, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा परंतु कर्जे आदि से बचे, भवन-निर्माण आदि करवा सकते है, तीर्थ यात्रा के प्रसंग तथा यात्रा द्वारा लाभ की स्थिति बनेगी |
 
वृश्चिक राशि वालों को सीने में दर्द आदि के कारण परेशान, लाभ की स्थिति बनेगी, संतान सुख प्राप्त होगा, परिवार का सहयोग, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, भाग्य में उतार-चड़ाव बना रहेगा तथा अत्यधिक मेहनत द्वारा कार्य बनेगे |
धनु राशि वालों को भूमि-वाहन आदि का सुख, हवाई यात्रा के प्रसंग, खर्चे में कमी न आएगी, वात-कफ आदि के कारण परेशान हो सकते है, व्यापार वर्ग के लिए सामान्य रहेगा तथा नोकरी वर्ग के लिए प्राय: शुभ रहेगा |
 
मकर राशि वाले अहम से बचे, लाभ की स्थिति बनेगी, मानसम्मान में व्रद्धि होगी, तीर्थ यात्रा के योग, इच्छायों की पूर्ति होगी, भूमि-भवन प्राप्ति की संभावना, गुप्तांग से संबंधित बीमारी तथा जीवन साथी के साथ अनबन से बचे |
 
कुम्भ राशि वालों के लिया खर्चे में कमी न आएगी, कर्म भाव प्रबल रहेगा, धन की स्थिति प्राय: ठीक रहेगी परंतु लाभ की चिंता, भूमि-भवन निर्माण के योग, संतान की और से संतुष्ट, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा तथा फिजूल के वाद-विवाद से बचे |
 
मीन राशि वाले व्यापारियो के लिए प्राय; शुभ रहेगा, बाधाओ से बचाव होता रहेगा, स्त्री वर्ग से सम्मान, संतान सुख में कमी, मन अस्थिर व कुछ परेशान हो सकता है, सरकारी नोकरी के योग बन रहे है तथा धीरे-धीरे लाभ के योग बनेगे |

Monday, 9 November 2020

14 नवम्बर 2020 का दीपावली मुहूर्त-

 

चोघड़िया मुहूर्त-

  फ़ैक्टरि व दुकान का मुहूर्त – प्रात: 8.5 से 9.25 तक (शुभ मुहूर्त ) वृश्चिक लग्न में कंरना विशेष शुभ रहेगा |

11.50 से 12.20 तक अभिजीत मुहूर्त में करना विशेष शुभ रहेगा |

13.30 से 14.46 तक ( लाभ मुहूर्त ) कुम्भ लग्न में करना विशेष फलदायी रहेगा |

14.48 से 16.7 तक ( अमृत मुहूर्त ) में करना शुभ रहेगा |

               घर का ( लक्ष्मी पूजन ) पूजन -

शाम को 17.28 से 19.7 तक ( लाभ मुहूर्त ) वृषभ लग्न में करना शुभ रहेगा |

20.48 से 22.27 तक ( शुभ मुहूर्त ) में करना शुभ रहेगा |

22.28 से 24.7 तक ( अमृत मुहूर्त ) मे करना शुभ रहेगा |