मेष राशि वाले भूमि-वाहन को लेकर चिंतित, सुख की प्राप्ति,
स्वास्थय का ध्यान रखे, दुर्घटना से बचे, भाग्य का सहयोग मिल सकता है तथा लंबी यात्रा कर सकते है |
वृष राशि वालों को मानसम्मान प्राप्त होगा, पराक्रम बड़ेगा, लंबी
यात्रा का योग, शिक्षा में बाधा, जीवन
साथी व व्यापार को लेकर चिंतित, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, भाग्य का सहयोग, लाभ मिल सकता है तथा स्वास्थय की
सावधानी बरते |
मिथुन राशि वालों को धन की चिंता, परिवार को लेकर संतुष्ट, माता के स्वास्थय का ध्यान
रखे, जीवन साथी व व्यापार को लेकर संतुष्ट, आयु ठीक रहेगी तथा मेहनत के बाद राज्य के कार्य बन सकते है |
कर्क राशि वाले स्वयं निर्णय ले, स्वास्थय ठीक-ठाक रहेगा, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, विद्या में रुचि कम हो सकती है, व्यापार में रुचि
ले सकते है तथा जीवन साथी से पूर्ण सहयोग मिल सकता है |
सिंह राशि वालों के परिवार में अनबन, धन की चिंता, शिक्षा
से मन विचलित, भूमि-वाहन को लेकर चिंता, शत्रुओ से परेशान तथा खर्चा अधिक हो सकता है |
कन्या राशि वालों का मन विचलित रहेगा, यात्रा के प्रसंग,
भूमि-वाहन का योग, संतान से खुशखबरी,
विद्या में रुचि, जीवन साथी से संतुष्ट तथा मेहनत के बाद व्यापार
में सफलता मिल सकती है |
तुला राशि वाले धन व परिवार को लेकर चिंतित, मानसम्मान व पराक्रम बनाये रखे, भूमि आदि का सुख प्राप्त होगा, जीवन साथी का पूर्ण
सुख प्राप्त होगा, स्वास्थय का ध्यान रखे, राज्य के कार्य बन सकते है तथा खर्चा अधिक हो सकता है |
वृश्चिक राशि वाले सुस्ती न करे, मानसम्मान व पराक्रम की चिंता, शत्रुओ से परेशान, संतान को लेकर संतुष्ट, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, भाग्य का सहयोग मिल सकता है, उच्च शिक्षा की
प्राप्ति तथा लाभ में रुकावट आ सकती है |
धनु राशि वाले क्रोध न करे, धन की चिंता,शिक्षा में रुचि,
राज्य के कार्य में परेशानी आ सकती है तथा शरीर कष्ट हो सकता है |
मकर राशि वालों के उच्च आचार-विचार, भूमि-वाहन आदि का योग, मानसम्मान व पराक्रम बना रहेगा, यात्रा द्वारा लाभ, जीवन साथी से संतुष्ट, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, अत्यधिक मेहनत के बाद सफलता मिल सकती है तथा शारीरिक कष्ट हो सकता है |
कुंभ राशि वालों का मन परेशान, शत्रुओ का नाश, धन की चिंता,
सामान्य लाभ मिल सकता है तथा शरीर कष्ट आदि हो सकता है |