श्री संवत 2081 शाका: 1946 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि दिन मंगलवार से हिन्दू नव वर्ष का प्रारम्भ हो रहा है | आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाए | इस बार चैत्र नवरात्रि 9 दिन की है | इस वर्ष 9 अप्रैल 2024 से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है |
मंगलवार को नवरात्रि की शुरुआत होने के कारण माँ दुर्गा का वाहन घोडा है | जो शुभ नहीं माना जाता है | घोड़े पर सवार होने के कारण यह शुभ संकेत नहीं है | इसके प्रभाव से सत्ता में बड़ा बदलाव आ सकता है परंतु इसके साथ ही युद्ध के आसार भी बन सकते है तथा भविष्य में प्रकृतिक आपदा आने के भी संकेत है लेकिन भक्तो के जीवन में आ रही परेशानी से मुक्ति सकती है | इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिन है |
घटस्थापना का मुहूर्त को प्रात: 6.0 से 10.16 मिनट तक शुभ रहेगा |
कलश स्थापना का विशेष मुहूर्त ( अभिजीत मुहूर्त ) में भी कर सकते है | अभिजीत मुहूर्त 11.57 से 12.47 तक रहेगा |
No comments:
Post a Comment