मेष राशि वालों का स्वास्थय पर ध्यान दे, जीवन साथी के स्वास्थय का ध्यान रखे, फिजूल के वाद-विवाद से बचे, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, माता का सुख, प्रेम विवाह के प्रसंग, भाग्य में उतार-चड़ाव, नये कार्य बनेगे परंतु लाभ की चिंता बनी रहेगी |
वृषभ राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, संतान की और से संतुष्ट, उच्च शिक्षा के योग, लंबी यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी कुछ जिददी स्वभाव के हो सकते है तथा रुक-रुक कर कार्य बनेगे |
मिथुन राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, जल्दबाज़ी में कोई निर्णय न ले, परिवार आदि का सुख, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, लंबी यात्रा के प्रसंग, नोकरी वर्ग के लिए प्राय: ठीक रहेगा, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, कर्म भाव प्रबल रहेगा, विवाह में अडचने , घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है तथा भाग्य में पूरा सहयोग बना रहेगा |
कर्क राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, नोकरी वालों के लिए चिंता पेदा हो सकती है, हवाई यात्रा के प्रसंग, संतान जिददी हो सकती है, संतान की रुचि टेकनिकल कार्यो में हो सकती है, तीर्थ यात्रा के योग, शत्रु वर्ग परेशान से छुटकारा मिल सकता है, भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकता है, धर्म-कर्म के कार्य में रुचि कम ले सकते है, भूमि-वहाँ आदि का सौंह मिल सकता है, तथा जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा |
सिंह राशि वाले निर्णय लेने में आलस न करे, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, स्वस्थय प्राय: ठीक रहेगा, लाभ के योग बन रहे है, परिवार का सुख, खान-पान के शोकीन, आभूषण आदि खरीद सकते है, मानसम्मान पर ध्यान दे, भूमि, भवन-निर्माण आदि के योग, कुशल वक्ता, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, विवाह के योग तथा जीवन साथी के साथ फिजूल की बहस से बचे |
कन्या राशि वाले स्वस्थय पर विशेष ध्यान दे, ये कई कार्य करने वाले होंगे, अत्यंत मेहनती होंगे, संतान होने में विलंब, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, अचानक धन का व्य्य हो सकता है, विवाह में विलम्भ हो सकता है, शत्रुओ से सावधान रहे, लाभ की चिंता बनी रहेगी तथा धीरे-धीरे इच्छा पूरी होंगी |
तुला राशि वालों के धीरे-धीरे लाभ के योग बनेगे, सोच-विचार करके बोले, हवाई यात्रा के प्रसंग, शत्रुओ व रोग की हानि, माता का सुख, मन संतुष्ट रहेगा, राज्य से संबंधीत कार्य बनेगे तथा अचानक लाभ हो सकता है |
वृश्चिक राशि वाले अपने स्वभाव पर ध्यान दे, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, प्रबल शिक्षा के योग, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, परिवार का सहयोग, अच्छी व नेक संतान प्राप्त होगी, खर्चे बड़े रहेगे तथा लाभ के योग |
धनु राशि वालों को ऐशों-आराम का हर प्रकार का सुख मिलेगे परंतु संतान सुख में कमी आ सकती है, विवाह के योग, फिजूल के खर्चे से बचे, अचानक लाभ के योग बनेगे, कर्म भाव प्रबल रहेगा, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे तथा अचानक भाग्य का समर्थन मिलेगा |
मकर राशि वाले स्वयं अपने बाहुबल से धन उपार्जन करने वाले, स्वस्थय पर विशेष ध्यान दे, लाभ की स्थिति बनेगी परंतु सोच-विचार करके बोले, तीर्थ यात्रा के योग, जीवन साथी का सुख, संतान सुख में बाधा तथा गुप्तांग में दाद-खाद,खुजली आदि हो सकती है |
कुंभ राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, विवेक व धेर्य के काम ले, धन की स्थिति अच्छी रहेगी परंतु लाभ की चिंता, भूमि, भवन-निर्माण आदि का योग, व्यापार प्राय: अनुकूल रहेगा, जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा तथा सामाजिक कार्यो में रुचि ले सकते है |
मीन राशि वालों का स्वास्थय पर ध्यान दे, कर्म भाव प्रबल रहेगा, व्यापार वर्ग के लिए शुभ रहेगा परंतु लाभ की चिंता बनी रहेगी, भाग्य का समर्थन मिलेगा, भूमि-वाहन आदि के होते हुए भी सुख में कमी, संतान की और से संतुष्ट तथा धीरे-धीरे मन की इच्छाए पूरी होगी |
No comments:
Post a Comment