Wednesday, 30 July 2014

मासिक राशिफल – अगस्त 2014


         

मेष  राशि वाले धन व परिवार को लेकर संतुष्ट, मीठा बोलने वाले, खानपान के शौकीन, भूमि-वाहन की प्राप्ति, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, संतान की लेकर संतुष्ट, विद्या में रुचि, पेट में कोई रोग या तकलीफ,जीवनसाथी व व्यापारिक साझीदार से अनबन तथा ऐश्वर्य की तरफ रुझान |

वृष राशि वालों के अच्छे आचार-विचार, मान - सम्मान प्राप्त होगा, सुख की अनुभूति होगी, संतान की चिंता, कलह आदि हो सकती है, लाभ में रुकावट तथा स्थान परिवर्तन से लाभ मिल सकता है |

मिथुन राशि वाले धन से संतुष्ट, मानसम्मान व पराक्रम में व्रद्धि, भूमि-वाहन को लेकर वाद-विवाद, सुख में कमी, संतान व विद्या को लेकर चिंतित, राज्य के कार्यो में रुकावट तथा खर्च अधिक हो सकता है |

कर्क राशि वाले ऐश्वर्य की वस्तु खरीद सकते है, धन परिवार को लेकर संतुष्ट, मान - सम्मान प्राप्त होगा, यात्रा के योग, भूमि-वाहन को लेकर अनबन, स्त्री द्वारा लाभ तथा दुर्घटना से बचे |

सिंह राशि वाले निर्णय लेने में समर्थ, धन व परिवार को लेकर चिंता, चोरी से बचे, मान - सम्मान व पराक्रम में व्रद्धि, छोटे भाई से मनमुटाव, राज्य के कार्य में खर्च अधिक हो सकता है |

कन्या राशि वाले निर्णय लेने में देरी, धन व परिवार को लेकर चिंता, जीवनसाथी व व्यापारिक साझीदार से अनबन, तीर्थ यात्रा का योग तथा कुछ देरी से लाभ मिल सकता है |

तुला राशि वालों को क्रोध पर काबू रखना चाहिए, स्वास्थ्य को ध्यान रखे, राज्यो के कार्यो में मिला-जुला फल रहेगा तथा लड़ाई आदि से बचे |

वृश्चिक राशि वाले संतान की लेकर चिंतित, विद्या में रुचि कम हो सकती है, जीवनसाथी व व्यापारिक साझीदार को लेकर संतुष्ट, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, राज्य के कार्य बन सकते है तथा धोखा व उधार से बचे |

धनु राशि वालों के सुख में कमी आ सकती है, शत्रुओ से सावधान, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे |

मकर राशि वालों को मान - सम्मान प्राप्त होगा ।  यात्रा के प्रसंग, नये काम बन सकते है ।  संतान को लेकर संतुष्ट, विद्या में रुचि , जीवनसाथी व व्यापारिक साझीदार से अनबन, शत्रुओ से सावधान, तीर्थ यात्रा के प्रसंग तथा राज्यो के कार्यो में बाधा आ सकती है |

कुम्भ राशि वाले धन व परिवार को लेकर असंतुष्ट, भूमि-वाहन की लेकर वाद-विवाद, जीवनसाथी व व्यापारिक साझीदार से अनबन से बचे |

मीन राशि वाले निर्णय लेने में समर्थ, मान - सम्मान प्राप्त होगा, संतान को लेकर संतुष्ट, विद्या में रुचि, शत्रुओ को परास्त तथा स्थान परिवर्तन न करे |

No comments:

Post a Comment