Tuesday, 2 October 2018

अक्टूबर मास का राशिफल- 2018


मेष राशि वालों को भाग्य का समर्थन मिलेगा, धन की स्थिति प्राय: ठीक रहेगी, मन खुश रहेगा, माता का सुख, संतान की और से संतुष्ट, पेट में आतों से संबंधित परेशानी, धर्म में रुचि कम ले सकते है, अत्यंत मेहनती होंगे परंतु लाभ की चिंता |

वृषभ राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, लंबी यात्रा के प्रसंग, उच्च शिक्षा के योग परंतु शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करे, व्यापार वर्ग के लिए प्राय: शुभ रहेगा व व्यापार में परिवर्तन कर सकते है, लाभ की स्थिति बनेगी तथा भाग्य का समर्थन मिलेगा |

मिथुन राशि वालों के मानसम्मान में व्रद्धि हो सकती है, तीव्र बुद्धि वाले, निर्णय लेने में समर्थ, मित्रो, पड़ोसियो व निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, परिवार से सहयोग व लाभ मिलेगा, गुप्तांग से संबंधित परेशानी हो सकती है व पेट में कब्ज़, जलन आदि द्वारा पीड़ा हो सकती है, कर्म भाव प्रबल रहेगा, संतान सुख में कमी तथा भाग्य में उतार-चड़ाव बना रहेगा |

कर्क राशि वाले शिक्षा पर ध्यान दे, परिवार का सुख, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, पेट में पीड़ा, धार्मिक यात्रा के प्रसंग, भूमि-वाहन आदि का सुख, माता का सुख, प्रेम-प्रसंग की संभावना तथा शत्रु वर्ग व किसी रोग द्वारा परेशान हो सकते है |

सिंह राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करे, विवेक व धेर्ये से काम ले, मानसम्मान पर ध्यान दे, धन की स्थिति अच्छी रहेगी परंतु लाभ की स्थिति बनेगी, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, भूमि-वाहन आदि का सुख, भाग्य का सहयोग मिलेगा, अच्छे वक्ता, परिवार में श्रेष्ठ, नोकरी व व्यापार वर्ग ले लिए प्राय: शुभ रहेगा तथा स्वास्थय अनुकूल रहेगा |

कन्या राशि वाले के लिए धन की स्थिति अच्छी रहेगी, परिवार का सुख, कुल में श्रेष्ठ, शिक्षा के प्रबल योग, जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा, नोकरी के योग बन रहे है प्रयास करते रहे तथा लाभ की चिंता |

तुला राशि वालों के लिए धन की स्थिति में प्राय: धीरे-धीरे सुधार होगा, परिश्रम में कमी न छोड़े, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, भूमि आदि खरीद सकते है, संतान को लेकर संतुष्ट, भाग्य का समर्थन मिलेगा, व्यापार वर्ग के लिए अनुकूल रहेगा तथा धीरे-धीरे लाभ की स्थिति बनेगी |

वृश्चिक राशि वालों के मुह में छाले आदि द्वारा पीड़ा हो सकती है, संतान की और से संतुष्ट, धन प्राप्ति के योग, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, माता का सुख, भवन-निर्माण, भूमि-भवन आदि के योग, जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा तथा लाभ की स्थिति बनेगी |

धनु राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, मन खुश रहेगा, भूमि-वाहन आदि खरीद सकते है, धन की स्थिति प्राय: ठीक रहेगी, संतान की और से संतुष्ट, धीरे-धीरे लाभ के योग बनेगे तथा फिजूल के वाद-विवाद से बचे |

मकर राशि वालों के मानसम्मान में व्रद्धि होगी, अहम से बचे, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, लाभ की स्थिति बनेगी, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, अच्छी व नेक संतान होगी तथा भाग्य में उतार-चड़ाव बना रहेगा |

कुंभ राशि वाले निर्णय लेने में समर्थ, खर्चे बड़े रहेगे, धन की स्थिति प्राय: अनुकूल रहेगी, लाभ की चिंता, पराक्रम में व्रद्धि, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, भाग्य का पूरा-पूरा समर्थन मिलेगा तथा भवन-निर्माण व भूमि-वाहन आदि के योग |

मीन राशि वालों को पेट में आतों से संबंधित पीड़ा हो सकती है, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, व्यापार द्वारा धन उपार्जन कर सकते है, भाग्य का सहयोग मिलेगा, व्यापार वर्ग के लिए शुभ रहेगा, विदेश यात्रा के प्रसंग, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, घमंड से बचे तथा धीरे-धीरे लाभ मिलेगा |    

Sunday, 2 September 2018

सितम्बर मास का राशिफल - 2018


मेष राशि वालों के उच्च शिक्षा के योग, बाधाओ के बाद भूमि-वाहन की प्राप्ति, माता का सुख, मन प्रससन रहेगा, संतान की और से चिंतित, विदेश यात्रा के प्रसंग, भाग्य का समर्थन मिलेगा, पेट से संबंधित बीमारी इत्यादि हो सकती है, राज्य से संबंधित कार्य बनेंगे परंतु लाभ की चिंता !

वृषभ राशि वाले जिददी स्वभाव के होंगे, इनके गले व कानो में तकलीफ, अच्छे वक्ता, शिक्षा पर ध्यान दे, विवाह में बाधा आयगी, धीरे-धीरे कार्य बनेगे तथा लाभ की स्थिति बनेगी !

मिथुन राशि वालों को मानसम्मान की चिंता, पराक्रम बढ़ेगा, शत्रुओ की हानि परंतु शत्रु परेशान करते रहेगे, चोट-दुर्घटना आदि के योग तथा विवाह में बाधा आयगी !

कर्क राशि वाले कुछ-कुछ जिददी स्वभाव के होंगे, भूमि-वाहन का योग, अचानक धन की प्राप्ति होगी, मानसम्मान की चिंता, संतान की और से संतुष्ट, मुख संबंधित रोग तथा नोकरी वर्ग के लिय शुभ रहेगा !

सिंह राशि वालों को अचानक लाभ की चिंता बनेगी, मानसम्मान की चिंता, राज्य संबंधित कार्य में बाधा, भवन निर्माण के योग, उच्च शिक्षा के योग तथा नोकरी वर्ग के लिया शुभ रहेगा !

कन्या राशि वालों को शारीरिक कष्ट, लंबी यात्रा के प्रसंग, संतान को लेकर संतुष्ट, स्त्री वर्ग से लाभ, कंधो व भुजाओ में दर्द, जीवन साथी का स्वास्थय प्रभावित हो  सकता है तथा व्य्य की हानि होगी !

तुला राशि वालों को स्त्री वर्ग द्वारा लाभ, मानसम्मान बढ़ेगा, लाभ की चिंता, खर्चे में व्रद्धि, शत्रुओ द्वारा परेशान, भवन निर्माण के योग तथा स्वास्थय परेशान कर सकता है !

वृश्चिक राशि वाले वाले अत्यधिक मेहनती, अत्यंत कर्मी, निम्न वर्ग के लोगो से लाभ, राज्य से संबंधित कार्य में बाधा, नोकरी वर्ग के लिए परेशानी उत्तपन हो सकती है तथा संतान सुख प्राप्त होगा !

धनु राशि तीव्र बुद्धि वाले, निर्णय लेने में कुशल, संतान की और से खुशखबरी, मानसम्मान पर ठेस लग सकती है, गुप्तांग में रोग खर्च में कमी नहीं आएगी तथा व्यापार वर्ग के लिया शुभ रहेगा !

मकर राशि वाले आलयहीन, धीरे-धीरे लाभ की स्थिति बनेगी, मानसम्मान बढ़ेगा, यात्रा के योग, व्यापार वर्ग के लिया शुभ, आतों से संबंधित रोग तथा भाग्य में उतार-चड़ाव आ सकता है !

कुम्भ राशि वालों के कार्य बनेगे, व्यापार मे सफलता मिलेगी, मानसम्मान व पराक्रम बढ़ेगा, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, विवाह के योग तथा जीवन साथी से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है !

मीन राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाजी न करे, नोकरी वर्ग के लिए धीरे-धीरे लाभ की स्थिति बनेगी, स्वास्थय प्रभावित हो सकता है, बाधाओ के बाद राज्य संबंधित कार्य बनेगे, संतान प्राप्ति में बाधा तथा वाद-विवाद से बचे !








Friday, 31 August 2018


आप सभी को आप और भविषय की और से जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए | श्रीकृष्ण का जन्म कृष्ण पक्ष की अष्टमी को तथा रोहणी नक्षत्र में होने से यह 3 सितम्बर 2018 दिन ( सोमवार ) को माया जाएगा |




Friday, 24 August 2018



आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए |

Thursday, 9 August 2018

सूर्य ग्रहण का फल - 2018


श्रवण मास (अमावस्या ) कृष्ण पक्ष 11 अगस्त 2018 दिन शनिवार को सूर्य ग्रहण मूल रूप से भारत में दिखाई नहीं देगा परंतु इसका प्रभाव अवशय देखने को मिलेगा यह ग्रहण कर्क राशि ( आश्लेषा नक्षत्र ) में दोपहर 1.30 बजे से प्रारम्भ हो रहा है | सुर्यौदय सूतको में हो रहा है |

ग्रहण प्रारम्भ - 13.32
ग्रहण मध्य  - 15.16
ग्रहण समाप्त  - 17.00



यह ग्रहण मुख्य रूप से उत्तर-पूर्वी इलाकों जैसे - चीन, मंगोलिया आदि स्थानो में तथा उत्तरी तथा दक्षिण कोरिया के साथ-साथ कनाडा में भी देखने को मिलेगा |

भारत की राजनीति में इसका अनुकूल प्रभाव रहेगा |


Tuesday, 7 August 2018

नाग पंचमी का महत्व -



श्रवण मास कृष्ण पक्ष की नाग पंचमी 15 अगस्त 2018 को मनाई जाएगी | इसका हिन्दू धर्म में बहुत बड़ा महत्व है कहा यह भी आता है इस दिन नाग देवता की पूजा-अर्चना की ज़ाती है तथा इस दिन सापो के बील के पास दूध रखकर पूजा की ज़ाती है | ऐसा वर्णन आया है की इस  दिन नाग देवता की पूजा करने से नाग देवता की कृपा बनी रहती है |  

Friday, 6 July 2018

27 जुलाई 2018 को चन्द्र ग्रहण का फल -


27 जुलाई 2018 की मध्यरात्रि को 23.54 पर समस्त भारत में खग्रास रूप से ग्रहण दिखाई देगा | यह ग्रहण मकर राशिगत ऊ.. नक्षत्र से स्पर्श करके श्रवण नक्षत्र में समाप्त हो रहा है |

          ग्रहण का सूतक - 27 जुलाई 2018 को 14.54 पर प्रारंभ होगा |

                    इस ग्रहण का मोक्ष निम्न प्रकार का होगा -

ग्रहण का स्पर्श - 23.54

खग्रास प्रारंभ -   25.00

ग्रहण मध्य  -  1.52

खग्रास समाप्त -    2.47

ग्रहण समाप्त   -  3.49

यह ग्रहण 3 घंटे 49 मिनट तक रहेगा | यह ग्रहण ऊ.. नक्षत्र में होने से व मंगल वक्री होने से तथा बुध का भी वक्री होने से तथा मंगल बुध के नक्षत्र में होने से जम्मू-कश्मीर, चीन, पाकिस्तान आदि भागो मे भूकंप आदि से ज़न-धन आदि की हानि के प्रबल योग है |

इस ग्रहण से राजनीति पक्ष के लिए उथल-पुथल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है |

                   ग्रहण का निम्न राशियो पर प्रभाव -

मेष - सुख बना रहेगा |

वृषभ - अपमान कसे बचे |

मिथुन - किसी प्रकार का भारी कष्ट |

कर्क - जीवन साथी कष्ट |

सिंह - सुख |

कन्या - चिंता बनी रहेगी |

तुला - कष्टदायक रहेगा |

वृश्चिक - धन लाभ |

धनु  - हानी की संभावना |

मकर - घात के योग |

कुम्भ -  हानि के योग |

मीन - लाभ मिलने के योग |

विशेष -  यह ग्रहण मकर राशि वालों के लिए विशेषकर व्यापार पक्ष में उतार-चड़ाव बना रहेगा |                     
                      उपाय के लिए संपर्क करे -
                    www.aapaurbhavishay.com