Saturday 24 May 2014

LETS CELEBRATE !!!!! NARENDER MODI SHAPAT GRAHAN


26 मई 2014 को शाम 6.00 बजे भारत के प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह वृश्चिक लग्न में हो रहा है | मोदी का जन्म भी वृश्चिक लग्न मे है जिसका स्वामी मंगल है जो की स्थिर लग्न है | स्थिर लग्न में श्री मोदी का शपथ लेना यह बताता है की ऐसा जातक अपने द्रण विश्वास तथा निषभाव क्रम के साथ पूरी निष्ठा से पूरे पाँच वर्ष निर्वाह करेंगे | भारत वर्ष की जन्मपत्री में सूर्य की महादशा में बुध की अंतर्दशा का समय चल रहा है जो की बहुत शुभ है |15 जुलाई को मंगल कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेगा, जहाँ ये 4 सितम्बर तक रहेगा | मंगल तुला राशि में शनि के साथ युति करेगा | यह समय देश के लिए अच्छा नहीं रहेगा | इसमे षड्यंत्र आदि फेलाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश करेंगे | शनि- मंगल का तुला राशि में एक साथ होना हिंसा, दुर्घटना आदि घटनाओ को बड़ावा देना है, सरकार पर आरोप लगना भी संभव है | यह समय निकलने के बाद पुनः देश का भविष्य अच्छा रहेगा |

No comments:

Post a Comment