Tuesday 12 May 2020

18 मई 2020 को अपरा एकादशी का पर्व मनाया जाने वाला है –



यह एकादशी 17 मई 2020 को दोपहर 12.44 से आ रही है और 18 मई को शाम को 3.8 पर इसका समापन है |

धार्मिक मन्यताओ के अनुसार इसका बहुत ही महत्व है विशेष रूप से इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है | भक्ति-भाव से ज़ो अपरा एकादशी का व्रत करते है | उसको विष्णु भगवान की क्रपा से परिवार के सभी सुखो की प्राप्ति होती है तथा परिवार के सभी कष्ट दूर होते है | जिसका कारण व्रत करने व्यक्ति अपना पारिवारिक जीवन सुख-समृद्धि के साथ व्यतीत करता है | इस व्रत के करने वाले लोगो के जीवन में धन से जुड़ी परेशानी समाप्त हो ज़ाती है तथा धन की देवी-महालक्ष्मी की अपार क्रपा होती है | इतना ही नहीं अपने शुभ कर्मो के अनुसार आने वाला अगले जन्म में धनवान कुल में जन्म लेता है कोई व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है तो उसके पाप के प्रभाव में कमी आती है | जिसके कारण उसको नरक की यात्रा नहीं करनी पड़ती | इस दिन अनाज का सावन न करे | शाम को विष्णु भगवान का विधि-विधान से पूजा तथा विष्णु भगवान का पाठ करके व्रत को खोलना चाहिए उसके बाद ब्राह्मणो को दान देना चाहिए |

संपर्क करे - 9810780025, 9045033674